asd
Saturday, July 27, 2024
to day news in chandigarh
Homeहिमाचलसंपत्ति का ब्यौरा देना होगा हिमाचल के IAS अफसरों को

संपत्ति का ब्यौरा देना होगा हिमाचल के IAS अफसरों को

ब्यूरो रिपोर्ट :19 जनवरी 2018
केंद्र सरकार ने हिमाचल में कार्यरत सभी आईएएस अफसरों से उनकी संपत्ति का ब्यौरा मांगा है. इस संबंध में केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को एक पत्र भेजा है.
हिमाचल के मुख्य सचिव को यह पत्र प्रेषित किया गया है.

15 जनवरी का जारी किए गए आदेश में केंद्र ने लिखा है कि हिमाचल के सभी आईएस अफसर 31 जनवरी से पहले अपनी चल संपति का ब्यौरा दें. संपति का ब्यौरा आनलाइन भी फाइल किया जा सकता है. केंद्रीय कार्मिक विभाग की ओर से यह जानकारी मांगी गई है. संपत्ति का ब्यौरा आईपीआर मॉडयूल पर दिया जा सकत ाहै.

उधर, केन्द्र से पत्र मिलने के बाद मुख्य सचिव ने कार्मिक विभाग आदेश दिए हैं. कहा है कि इस संबंध में कार्रवाई अमल में लाई जाए. जो अधिकार आनलाइन ब्यौरा नहीं देना चाहते हैं, वह दिल्ली में कार्मिक विभाग में अपनी संपत्ति से जुड़े दस्तावेज भेज सकते हैं. 31 जनवरी इसके लिए डेडलाइन है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments