संदीप कश्यप
शिमला, 24 फरवरी
भारतीय सेना भर्ती कार्यालय, शिमला हिमाचल प्रदेश द्वारा जिला शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर के युवाओं के लिए भारतीय सेना में भर्ती 03 मई, 2018 से 08 माई, 2018 तक रामपुर बुशेहर, जिला शिमला हिमाचल प्रदेश में होगी। यह भर्ती सेना में सैनिक सामान्य ड्यूटी (जीडी), सैनिक ट्रेडमेन, सैनिक तकनीकी और सैनिक लिपिक पदों के लिए होगी।
पंजीकरण प्रक्रिया आॅनलाईन ही होगी, जिसके लिए उम्मीदवार प्रार्थना पत्र www.joinindianarmy.nic.inपर भर सकते हैं। आॅनलाईन द्वारा पंजीकरण उम्मीदवारों को ही भर्ती में आने के लिए सूचित किया जाएगा। आॅनलाईन पंजीकरण 04 मार्च, 2018 से शुरू होगा तथा आखिरी तिथि 17 अप्रैल, 2018 तक होगी। उम्मीदवार अपना आधार नंबर आॅनलाईन पंजीकरण में अवश्य अंकित करें।
अधिक जानकारी के लिए 0177 2652804 पर प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक संपर्क किया जा सकता है।