asd
Saturday, July 27, 2024
to day news in chandigarh
Homeपंजाबशिक्षा मंत्री द्वारा सैशन से पहले किताबें बाँटने और बोर्ड के पास...

शिक्षा मंत्री द्वारा सैशन से पहले किताबें बाँटने और बोर्ड के पास पड़ी किताबों की गिनती कराने के आदेश

आई 1 न्यूज़ 25 मई 2018  शिक्षा मंत्री द्वारा सैशन से पहले किताबें बाँटने और बोर्ड के पास पड़ी किताबों की गिनती कराने के आदेश पंजाब के शिक्षा मंत्री  ओम प्रकाश सोनी ने पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों को सख्त लहजे में कहा है कि वह अगले सैशन से एक महीना पहले ही किताबों की छपाई करवाना और विद्यार्थियों तक पहुँचाना यकीनी बनाएं जिससे सैशन शुरू होने पर विद्यार्थियों को परेशानी न हो। उन्होंने साथ ही कहा कि बोर्ड के पास और उसके डिपूओं में पड़ीं बाँटने से रह गई किताबों की गिनती तुरंत करवाई जाये पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड में विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग के दौरान  सोनी ने अधिकारियों को कहा कि वह समाज कल्याण विभाग द्वारा बकाया पड़े बोर्ड की किताबों के 250 करोड़ रुपए जल्दी प्राप्त करने सहित दूसरे विभागों से बकाया लेने के काम में तेज़ी लाने के लिए पत्र-व्यवहार करें। उन्होंने बोर्ड में खाली पड़े पदोंं को जल्द से जल्द भरने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि बोर्ड की कारगुज़ारी को ओैर बढिय़ा बनाने के लिए बोर्ड ऑफ डायरैकटरज़ की मीटिंग तीन महीनों की जगह हर माह करवाई जाये। इससे पहले  सोनी ने बोर्ड में पहुँचे विद्यार्थियों और उनके माँ बाप के साथ बातचीत की और उनकी मुश्किलों भी सुनी। टिंग में चेयरमैन  मनोहर कांत कलोहिया, डी.जी.एस.ई. -कम -वाइस चेयरमैन पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड श्री प्रशांत कुमार गोयल और बोर्ड सचिव श्रीमती हरगुणजीत कौर आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments