asd
Saturday, July 27, 2024
to day news in chandigarh
Homeहिमाचलव्यावसायिक मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया

व्यावसायिक मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया

 ब्यूरो रिपोर्ट 28 फ़रवरी 2018
राजगढ़ 

सोमवार को श्रम एवम रोजगार विभाग हिमाचल प्रदेश  के उप रोजगार कार्यालय राजगढ़ द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कुल पबियाना में 
व्यावसायिक मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया | इस शिविर में स्कूल के दसवीं, जमा एक तथा जमा दो के 102 विद्यार्थियों ने भाग लिया | 
इस शिविर में छात्रों को व्यावसायिक मार्गदर्शन, समय प्रबंधन तथा विभाग की कौशल विकास योजना तथा बेरोजगारी भत्ता योजना के बारे में विस्तृत 
रूप से जानकारी दी गई  | एक दिवसीय शिविर में आशीष कुमार थापा तथा मनीष तोमर  संचालक (Infowiz Technoloy)  
ने मार्गदर्शक के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान की |  इस शिविर में करियर से सम्बंधित  बातों को जानकर छात्रों ने ख़ुशी प्रकट की तथा शिविर के सफल 
आयोजन पर प्रधानाचार्य बलबीर सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पबियाना ने रोजगार कार्यालय राजगढ़  का आभार प्रकट किया | इस अवसर पर 
प्रभारी उप रोजगार कार्यालय राजगढ़ मंजीत सिंह,  प्रवक्ता इंग्लिश  सलोनी कपूर , अध्यापक शारीरिक शिक्षा  रणजीत ठाकुर और सूरज प्रकाश प्रभारी  
वोकेशनल गाइडेंस  उपस्थित रहे |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments