asd
Saturday, July 27, 2024
to day news in chandigarh
Homeहिमाचलविभाग द्वारा स्वास्थ्य स्मार्ट कार्ड जारी करने का कार्य आरम्भ

विभाग द्वारा स्वास्थ्य स्मार्ट कार्ड जारी करने का कार्य आरम्भ

आई 1 न्यूज़ :संदीप कश्यप

शिमला 30 जनवरी 2018

हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सल हेल्थ प्रोटेक्शन स्कीम के अन्तर्गत जिला शिमला मे स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा स्वास्थ्य स्मार्ट कार्ड जारी करने का कार्य आरम्भ कर दिया गया है । यह जानकारी आज अतिरिक्त उपायुक्त एवं परियोजना निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण शिमला श्रीमति देवा शवेता वाणिक दी ।

उन्होने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल रिप्पन के कमरा नंबर- 2 पुरानी बिल्डिंग मे उन सभी नागरिकों के कार्ड बनाए जा रहे हैं जिन्हें किसी अन्य चिकित्सा प्रतिपूर्ति योजना के अंतर्गत कोई लाभ नही मिल रहा है। उन्होने बताया कि इस योजना के अंतर्गत स्मार्ट कार्ड धारक परिवार के पांच सदस्यों का ईलाज पंजीकृत अस्पताल मंे भर्ती होने पर सामान्य बीमारी की अवस्था मंे 30,000 रु0 तथा गंभीर बींमारी की स्थिती में 1,75,000 तक निशुल्क किया जाएंगा। इसके अतिरिक्त कैंसर जैसी बिमारियों की स्थिति में यह सीमा 2,25,000 रु0. है।

उन्होने बताया कि इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी परिवार अपना पंजीकरण ीजजचेरूध्ध्ीचनीचेण्बवउ पर किसी भी नजदीकी लोकमित्र केंद्र में जाकर करवाएं।उन्होने बताया कि लाभार्थी परिवार को 365 रुपए प्रतिवर्ष जो एक रुपए प्रतिदिन है जमा करवाने होंगे । लाभार्थी पंजीकरण की प्रतिलिपि अपने साथ लेकर पंजीकरण केंद्र पर अपना स्वास्थय स्मार्ट कार्ड बनवा सकता है । अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 9711035378 पर संपर्क करें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments