asd
Monday, September 16, 2024
to day news in chandigarh
Homeपंजाबविदेश भेजने का झांसा देकर तीन दोस्तों से लाखों रुपये ठगे लिए।

विदेश भेजने का झांसा देकर तीन दोस्तों से लाखों रुपये ठगे लिए।

आई 1 न्यूज़ 10 अगस्त 2018 (अमित सेठी ) विदेश भेजने का झांसा देकर तीन दोस्तों से लाखों रुपये ले लिए। बाद में उनका जाली वीजा लगवा दिया। इस कारण तीनों दोस्तों के खिलाफ केस दर्ज हो गया। पीड़ित युवकों ने जब पैसे वापस मांगे, तो वह भी वापस नहीं किए। अब पीड़ित युवकों की शिकायत पर थाना पातड़ां पुलिस ने दिल्ली के रहने वाले आरोपी के खिलाफ धारा 420 आईपीसी और सेक्शन 13 पंजाब प्रिवेंशन आफ ह्यूमन स्मगलिंग एक्ट 2012 के तहत केस दर्ज किया है। मामले में अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है। अंग्रेज सिंह निवासी ककराला भाईका ने पातड़ां पुलिस के पास शिकायत की थी कि वह व उसके दो दोस्त विदेश जाना चाहते थे। इसी बीच वह आरोपी आनंद गौरव निवासी वेस्ट रोतास सहादरा दिल्ली के संपर्क में आया। आरोपी ने उन्हें प्रति व्यक्ति साढ़े 4 लाख रुपये देने पर विदेश भिजवाने का झांसा दिया।तीनों दोस्तों ने मांग के मुताबिक 13 लाख 50 हजार रुपये आरोपी को दे दिए। लेकिन बाद में आरोपी ने शिकायतकर्ता व उसके दोनों दोस्तों को जाली वीजा लगवा दिया। जिस कारण तीनों दोस्तों के खिलाफ मुंबई में केस दर्ज हो गया। बाद में भी आरोपी ने उन तीनों को न तो विदेश भिजवाया और न ही उनके पैसे वापस किए। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। लेकिन अभी उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments