asd
Wednesday, December 11, 2024
to day news in chandigarh
Homeपंजाबलोक इंसाफ पार्टी के प्रमुख सिमरजीत सिंह बैंस आज मोहाली में अपनी...

लोक इंसाफ पार्टी के प्रमुख सिमरजीत सिंह बैंस आज मोहाली में अपनी पार्टी का नया ऑफिस खोला

आई 1 न्यूज़ 24 नवम्बर 2018 ( अमित सेठी ) अमृतसर ब्लास्ट सरकारी एजेंसियां और सरकार ने करवाया लोक इंसाफ पार्टी के प्रमुख सिमरजीत सिंह बैंस आज मोहाली में अपनी पार्टी का नया ऑफिस खोलने और पार्टी की कार्यकारिणी के नए मेंबरों को नियुक्ति पत्र देने मोहाली में आए थे वहां पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि अमृतसर ब्लास्ट सरकारी एजेंसियों और सरकार द्वारा करवाया गया काम है क्योंकि इसका मुख्य कारण यह है कि  2019 के लिए वोटरों को डरा धमका कर फिर से कांग्रेस की तरफ मोड़ा जाए ओर खास कर विओपरिओं को निशाना बनाया जा रहा है जैसे पहले भी इलेक्शन ओं से पहले बठिंडा में ऐसा ही बम धमाका करवाया गया था ना जो वोटरों को डराया धमकाया जा सके ।

उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक नामधारी संप्रदाय की माता के हुए कत्ल के कातिल बरगाड़ी और बाइबल गोली कांड के दोषी और श्री गुरु ग्रंथ साहिब बेअदबी के दोषी नहीं पकड़े गए जब के इस ब्लास्ट के एक दिन बाद ही दोषियों को पकड़ लिया गया जिससे यह पूरी तरह साबित होता है कि या ब्लास्ट सरकार और सरकारी एजेंसियों द्वारा ही करवाया गया था ।
आम आदमी पार्टी जिस सोच को लेकर पंजाब में और राजनीति में दाखिल हुई थी वह अपनी उस सोच से भाग गए जिसके चलते उन्होंने डिक्टेटरशिप करनी शुरू कर दी जैसे सुखबीर की जेब से शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का प्रधान निकलता है टिकटों की बांट मर्जी से होती है वैसा ही लिफाफा आम आदमी पार्टी में भी शुरू हुआ और जैसे केजरीवाल ने कहा था कि हम मजीठिया को और बादलों को नशे के कारोबार करने के इल्जाम में अंदर देंगे और उन्होंने उनके साथ गुप्त समझौता कर लिया जिसके चलते पंजाब के आम आदमी पार्टी केवल निराशा और वह हमारी पार्टी में आ रहे हैं ।
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के स्तर कृष्ण कुमार के पास कोई सच्चाई नहीं है वह सरकार को सारे झूठे आंकड़े दे रहे हैं जिसके चलते वह मुझसे नहीं मिल रहे मैं उनको फोन करता हूं लेकिन मैं बात सीधा शिक्षा मंत्री से करवाते हैं जिससे यह पता चलता है कि उनके पास कहने के लिए कुछ भी नहीं है और वह सिर्फ झूठी बातें ही कर रहे हैं ।
करतारपुर साहब के कॉरिडोर को लेकर अकाली ओं द्वारा ढिंढोरा पीटा जा रहा है जबकि पहले भी हरसिमरत कौर बादल और अकाली दल बादल की साझेदारी बीजेपी के साथ रही है तब तो इन्होंने कभी यह चीज की बात नहीं की कि वहां से हम पाकिस्तान से ये कॉरिडोर खुलवाने की कोशिश करेंगे बादल साहब पाकिस्तान गए थे और वहां से भेढू लेकर आए थे लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू वहां पर गया और वह सीखो के लिए करतारपुर साहब का रास्ता खुलवाने का बच्चन लेकर आया था
मैं तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विनती करता हूं कि जो पंजाब के सर 834 करोड़ का कर्जा आतंकवाद से लड़ने के लिए लिया गया था आज वह कर जा 2 लाखो करोड का हो चुका है और ऐसे ही किसानों पर सर चढ़ा हुआ कर्जा भी कई सौ  करोड़ का हो चुका है आप इस कर्ज को भी माफ कर दे और हम इसका स्वागत करेंगे धन्यवाद करें ।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments