आई 1 न्यूज़ 7 अक्तूबर 2018 ( अमित सेठी ) राज्य में 93344 मीट्रिक टन धान की हुई खऱीद पंजाब में 6 अक्तूबर तक सरकारी एजेंसियों और निजी मिल मालिकों द्वारा 93344 मीट्रिक टन धान की खऱीद की गई है। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में स्थित अलग -अलग खऱीद केन्द्रों में खऱीदे कुल 93344 मीट्रिक टन धान में से 84404 मीट्रिक टन सरकारी एजेंसियों द्वारा जबकि 8940 मीट्रिक टन निजी मिल मालिकों द्वारा खरीदा जा चुका है। प्रवक्ता ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि पनग्रेन द्वारा 23193 टन, मार्कफैड्ड द्वारा 23065 टन और पनसप द्वारा 18692 टन धान की फ़सल खरीदी गई है जबकि पंजाब स्टेट वेयरहाऊसिंग कार्पोरेशन और पंजाब एग्रो फूडग्रन्ज़ कार्पोरेशन द्वारा क्रमवार 9526 टन और 9872 मीट्रिक टन धान की फ़सल खरीदी गई है। केंद्र सरकार की एजेंसी एफ.सी.आई. द्वारा भी 56 मीट्रिक टन धान की फ़सल खरीदी जा चुकी है।
राज्य में 93344 मीट्रिक टन धान की हुई खऱीद |
RELATED ARTICLES