आई 1 न्यूज़ : संदीप कश्यप
राजगढ़
राजगढ़ में जरूरतमंदों की सहायता हेतु दा अमृत गैर कृषि बचत एवं ऋण सहकारी सभा की शुरुआत की गई इस समारोह में मुख्य अतिथि खंड निरीक्षक कॉपरेटिव सोसाइटी राजगढ़ राकेश थापा ने रिबन काट कर अपने करकमलों से शुरुआत की ओर दा अमृत के पद अधिकारियों को लोगों के हितों में काम करने के लिए प्रेरित किया
राकेश थापा ने कहा कि अमृत सोसाइटी अपने सदस्यों में ऋण व बचत को बढ़ावा देने में सहयोग करे, व लोगो से कहा कि छोटी छोटी बचत बहुत बड़े काम कर सकती है बचत की आदत हर व्यक्ति में होनी चाहिए, उन्होंने सरकारी सभा के नियमो व उद्देश्यों की जानकारी दी इस दौरान सभा के पदा अधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे
अमृत सभा की प्रधान नितेश कुमारी ने अथिति का स्वागत किया सचिव अभिषेक ने सभा को आगे की रणनीति बारे चर्चा की उपप्रधान दिनेश सहित नीलम ,विशाल,उमाभारती,प्रिया, व संदीप कश्यप , हिरापाल सिंह , प्रभा किरण विशेष रूप से उपस्थित रहे ।