आई 1 न्यूज़ मोहाली 7 जुलाई 2021 (अमित सेठी) युक्त राष्ट्र के यूरोपीय संघ के मानव अधिकार प्रतिनिधि ने झारखंड के मानव अधिकार कार्यकर्ता पादरी सटैन स्वामी की पुलिस हीरासत मे मौत को गंभीर बताया है और कहां है कि सटैन स्वामी को उग्रवाद के झूठे दोष लगाकर 9 महीने जेल में रखा गया। मोहाली के क्रिश्चन महासभा ने आज एक विशेष मीटिंग कर पादरी स्टैंन स्वामी की मौत पर गहरा दुख प्रकट किया क्रिश्चन महासभा के चेयरमैन पास्टर राजेश कंडारा ने कहा कि पास्टर सटैन पिछले 9 महीने से जेल में थे और उन्हें उग्रवादी के झूठे मामले में गिरफ्तार किया गया था वही सभा के प्रधान रजिंदर मसीह ने कहा कि हमारे पादरी की मौत हिरासत में हुई है जो एक मसीह समाज के लिए दुखद खबर है उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कर सलाखों के पीछे किया जाए नहीं तो पंजाब का मसीह समाज इसका संज्ञान लेते हुए सड़कों पर उतर आएगा। इस अवसर पर पास्टर सिल्वेस्टर मसीह, पास्टर आरके सैनी, पास्टर अश्विनी कुमार, राजेश (जालंधर),पास्टर राजकुमार, एडवोकेट सैमुअल गिल और डी एन सिंह आदि शामिल थे
युक्त राष्ट्र के यूरोपीय संघ के मानव अधिकार प्रतिनिधि ने झारखंड के मानव अधिकार कार्यकर्ता पादरी सटैन स्वामी की पुलिस हीरासत मे मौत को गंभीर बताया है ।
RELATED ARTICLES