Saturday, January 25, 2025
to day news in chandigarh
Homeचंडीगढ़मोहाली प्रापर्टी कंसलटेंट एसोसिएशन के चुनाव चार सितम्बर को ।

मोहाली प्रापर्टी कंसलटेंट एसोसिएशन के चुनाव चार सितम्बर को ।

आई 1 न्यूज़ 20 अगस्त 2021 (हरप्रीत नागपाल)  मोहाली प्रापर्टी कंसलटेंट एसोसिएशन की 4 सितम्बर को होने जा रही चुनाव के लिए शुक्रवार को नामजदगी पत्र भरने के आखिरी दिन दो उम्मीदवारों की तरफ से अपने कागज दाखिल किये गए हैं। नामजदगी कागज दाखिल करने वालों में हरप्रीत सिंह डडवाल एसोसिएशन के पिछली दो बार से एसोसिएशन के महा सचिव चले आ रहे हैं जबकि दूसरे उम्मीदवार का नाम सुरिन्दर सिंह लक्की गुलाटी है।

मोहाली प्रापर्टी कंसलटेंट एसोसिएशन का चुनाव करवा रहे चुनाव कमिशनर जिसमें हरजिन्दर सिंह धवन, तीर्थ सिंह गुलाटी और ए के पवार उर्फ गोगी ने बताया कि आज नामजदगी पत्र दाखिल करने के आखिरी दिन दो उम्मीदवारों की तरफ से पर्चे दाखिल किये गए हैं। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार 25 अगस्त तक अपना नाम वापस ले सकते हैं और 26 अगस्त को कागजों की जांच होगी। उन्होंने बताया कि यदि जरूरत पड़ी तो 4 सितम्बर को वोटें पड़ेगीं जिसके बाद प्रधान के नाम का ऐलान कर दिया जायेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments