आई 1 न्यूज़ 17 अगस्त 2018 ( अमित सेठी ) चंडीगढ़ पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बीते हफ्ते में हुए चंडीगढ़ और मोहाली में एटीएम कार्ड कलोनिंग मामले में दो विदेशी को गिरफ्तार करने के बाद गुडगाँव से और गिरफ्तारी की है जिसके पास से एटीएम डिवाइस के साथ साथ कई चीजे बरामद की है। DSP क्राइम पवन कुमार ने बताया की यह एक इंटरनेशनल गैंग है जिसमे से दो आरोपी जिन्होंने मोहाली और चंडीगढ़ में 4 जगह एटीएम मशीन में डिवाइस लगाया और इस वारदात को अंजाम देना चाहा लेकिन पहले ही इस डिवाइस को डिटेक्ट कर लिया गया था। .हालंकि तीसरर गिरफ्तारी के बाद पुलिस के हाथ काफी कुछ लगा है और इन् सभी गिरोह का मास्टर मंद पॉल अभी तक फरार बताया जा रहा है। जल्द ही इनको;मोहाली पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लेकर जाएगी
मोहाली चंडीगढ़ में एटीएम कार्ड कलोनिंग मामले सुलझये चंक्राइम ब्रांच ने
RELATED ARTICLES