ब्यूरो रिपोर्ट :28 फ़रवरी 2018
राजगढ़
जिला सिरमौर के राजगढ़ में महिला पतंजली योग समिति द्वारा सनातम धर्म मंदिर राजगढ़ में एक दिवसीय योग एवं प्राणायाम जागरूकता शिविर का आयोजन करवाया गया | जिला प्रभारी नारदा ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया की इस शिविर की अध्यक्षता राज्य प्रभारी नरेश गोतम एवं महिला राज्य प्रभारी इछो देवी द्वारा दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया |
इस शिविर में उपरोक्त दोनों पदाधिकारियों द्वारा उपस्थित पांचो संगठनों के पदाधिकारियों, शिक्षको एवं लोगो को योग एवं प्राणायाम करने बारे आग्रह भी किया साथ ही योग एवं प्राणायाम से होने लाभ के बारे भी विस्तार से जानकारी दी |उन्होंने कहा की यदि हम अपनी दिनचर्या में योग एवं प्रणायाम शामिल करते है तो हमे बीमारियाँ होने का खतरा कम रहता है योग प्राणायाम करने से हमारा मन स्वस्थ तथा शरीर मजबूत बना रहता है साथ ही स्वदेशी वस्तुयों का इस्तेमाल करने का भी आग्रह किया |
इससे पहले सिरमौर जिला प्रभारी नारदा ठाकुर द्वारा मुख्यातिथियो का स्वागत भी किया गया था व् अंत में उपस्थित लोगो से निवेदन भी किया की हमे अपने घरो में साफ – सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिय कियुंकी जब हमारा अपना घर ही साफ –सुथरा रहेगा हम तभी दुसरे लोगो को साफ –सफाई करने का निवेदन कर सकते है | हिमाचल प्रदेश पतंजली योग समिति से आय प्रभारी द्वारा स्थानीय महिला योग शिक्षको को कुर्तियाँ (कपड़े )भी बांटी गई |