asd
Sunday, September 8, 2024
to day news in chandigarh
Homeहिमाचलमहिला द्वारा ज्यादा किराया न चुकाने पर ई-रिक्शा चालक ने महिला की...

महिला द्वारा ज्यादा किराया न चुकाने पर ई-रिक्शा चालक ने महिला की बेरहमी से पिटा

 पांवटा साहिब में  ई-रिक्शा चालक की दबंगाई का मामला सामने आया है। यहां एक महिला सवारी द्वारा ज्यादा किराया न चुकाने पर ई-रिक्शा चालक ने महिला की बेरहमी से पिटाई कर डाली जिसमें महिला को सर पर गहरी चोट आई है। प्रप्त जानकारी के अनुसार रामवती पत्नि जुगल किशोर निवासी ग्राम जामनीवाला अपने घर से ई-रिक्शा में बैठकर दवा लेने पांवटा सिविल अस्पताल आ रही थी, अस्पताले के गेट पर पहुंचकर ई-रिक्शा चालक ने बीस रूपये की जगह चालिस रूपये मांग लिए जिसपर महीला ने कहा कि जामनीवाला से पांवटा का किराया तो मात्र 20 रूपये है
चूंकि वह हररोज़ पांवटा आती है तो उसपर रिक्शा चालक ने महिला के साथ झगडा और गाली-गलौच शुरू कर दी। तो इसपर गुस्साई महिला ने उसे थप्पड़ जड़ दिया। उसके बाद रिक्शा चालक ने महिला के सर पर किसी भारी चीज से वार कर दिया जिससे उसके सर पर गहरी चोट आ गई और उसके सर से खून बहने लगा।
बाद में महिला ने अस्पताल में अन्दर जाकर आरोपी रिक्शा चालक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी और अपना उपचार कराया।

उधर इस बारे में पूछे जाने पर डीएसपी पांवटा प्रमोद चौहान ने बताया कि शिकायत मिलते ही आरोपी को तुरंत पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया था, मामले की जांच जारी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments