asd
Saturday, July 27, 2024
to day news in chandigarh
Homeपंजाबश्री ब्रह्म मोहिंद्रा और सरकारिया ने जाना मरीजों का हाल रेल हादसे...

श्री ब्रह्म मोहिंद्रा और सरकारिया ने जाना मरीजों का हाल रेल हादसे वाले दिन से ही अमृतसर में हैं। स्वास्थ्य मंत्री

ऑय 1  न्यूज़ चैनल

डेस्कटॉप रिपोर्ट अभिषेक धीमान,

स्वास्थ्य मंत्री श्री ब्रह्म मोहिंद्रा और राजस्व मंत्री स. सुखबिन्दर सिंह सुख सरकारिया आज फिर रेल हादसे के पीडि़तों का हाल-चाल पूछने के लिए निजी अस्पताल गए। इस अवसर पर उन्होंने मरीजों को मिल रहे इलाज संबंधी पूछा और डाक्टरों के से उनकी सेहत का हाल भी जाना। उन्होंने मरीजों को कहा कि उनको निजी अस्पतालों में भी किसी तरह के पैसे देने की ज़रूरत नहीं, यह सारा खर्चा सरकार कर रही है और उनके पूर्ण स्वस्थ तक करेगी। उन्होंने चल रहे इलाज पर संतोष जताया और बताया कि डाक्टरों के अनुसार मरीज़ तेज़ी से स्वस्थ हो रहे हैं और आशा है कि आने वाले दिनों में कई मरीज़ों को अस्पतालों से छुट्टी मिल जायेगी। श्री मोहिंद्रा ने बताया कि हम जहाँ इन मरीजों का इलाज करवा रहे हैं, वहीं टीमों द्वारा इनके घर पहुँच कर इनकी सामाजिक और आर्थिक स्थिति का सर्वेक्षण भी किया जा रहा है, जिसके आधार पर भविष्य में इनकी देखभाल और पुनर्वास का कार्य शुरू होगा। उन्होंने बताया कि मृत व्यक्तियों के जिन वारिसों की प्रशासन द्वारा पुष्टि हो रही है, उनको साथ-के-साथ मुआवज़ा राशि के चैक दिए जा रहे हैं। इसके अलावा मौजूदा आवश्यकताओं की पूर्ति भी प्रशासन द्वारा की जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा मरीजों के किए जा रहे देखभाल पर संतोष प्रकट करते हुए कहा कि मुझे संतुष्टि है कि सभी मरीजों को हमारे डाक्टरों ने बड़े ही अच्छे ढंग से संभाला और इलाज किया है। उन्होंने डिप्टी कमिश्नर स. कमलदीप सिंह संघा की टीम द्वारा घायलों की देखभाल के लिए किये गए प्रबंधों पर भी संतोष व्यक्त किया और कहा कि ऐसा करके इन्होंने पीडि़त परिवारों के घावों पर मरहम लगाने का काम किया है, जोकि समय की बड़ी ज़रूरत थी।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments