प्रदेश के युवाओं को बेरोजगारी भत्ते के मुद्दे पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली फिर मुखर हो गए हैं। उन्होंने कहा कि जब तक प्रदेश सरकार युवाओं को सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं में नौकरी उपलब्ध नहीं करवाती, तब तक बेरोजगार युवाओं को यह भत्ता मिलना चाहिए। पता चला है कि सरकार बेरोजगार युवाओं को बेरोजगार भत्ता बंद करने की तैयारी में है। बाली ने कहा कि वह विधानसभा में नहीं हैं। इसके चलते इस मुद्दे को उस प्लेटफार्म पर नहीं उठा सकते।
फिर भी जिस चीज के लिए 20 वर्षों से मैंने लड़ाई लड़ी और अपनी सरकार में भी अलग रुख अपनाकर बेरोजगारी भत्ते को सुनिश्चित करवाया। उसी स्टैंड पर कायम रहते हुए कहूंगा- अच्छी बात है कि प्रदेश सरकार युवाओं को ज्यादा जॉब प्रदान करने की बात कह रही है।
लेकिन जब तक किसी बेरोजगार को नौकरी नहीं लगती तब तब तक उसे भत्ता मिलना चाहिए। मुख्यमंत्री खुद एक साधारण परिवार से आते हैं। वह इस तरह की आर्थिक मदद की अहमियत समझते होंगे और अपने फैसले पर पुनर्विचार करेंगे।