आई 1 न्यूज़ नई दिल्ली: दिल्ली में बीएसएफ के कार्यक्रम में गृह मंत्री राजनाथसिंह ने पाकिस्तान पर बड़ा बयान दिया है। राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आ रहा। उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश पर पहली गोली नहीं चलनी चाहिए लेकिन अगर ऐसा होता है तो फिर कोई हमसे ऐसा न पूछे आपने ऐसा क्यों किया? उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की गोलीबारी का जवाब देते हुए हमारी ओर से कितनी गोलियां चली इसका हिसाब नहीं मांगा जाएगा। गौरतलब है कि रमजान के मौके पर जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा संबंधी अभियानों पर एकतरफा रोक लगी हुई है, लेकिन पाकिस्तान लगातार सीमा पर फायरिंग कर रहा है। ऐसे में भारतीय सेना भी इसका माकूल जवाब दे रही है। राजनाथ ने कहा कि कारण समझना कठिन है ये रिसर्च का विषय हो सकता है। लेकिन पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आता। पहली गोली तो पड़ोसी पर नहीं चलानी चाहिए लेकिन अगर उधर से चल जाती है तो क्या करना है उसका फैसला आपको करना है। बीएसएफ के एक कार्यक्रम में राजनाथ ने कहा कि हमारा पड़ोसी शांति नहीं चाहता है। हम पहली गोली नहीं चलाएंगे लेकिन, गोली चलने पर उचित जवाब दिया जाएगा। गोली चलने पर हमारे जवानों को पता है कि उन्हें क्या करना है। जवाबी कार्रवाई पर जवानों से कोई कुछ नहीं पूछेगा। उन्होंने आगे कहा कि, ‘हमारी जवाबी कार्रवाई में कितनी गोलियां चली हम इसका हिसाब नहीं मांगेंगे। हम शांतिप्रिय देश हैं लेकिन हमारा पड़ोसी बाज नहीं आ रहा है।’
बीएसएफ के कार्यक्रम में गृह मंत्री राजनाथसिंह ने पाकिस्तान पर बड़ा बयान दिया है।
RELATED ARTICLES