आई 1 न्यूज़ 22 जनवरी 2018 (अमित सेठी )बसंत पंचमी के अवसर पर तिवारी ने किया मां सरस्वती पूजन चण्डीगढ़ कांग्रेस के महासचिव तथा पूर्वांचल विकास महासंघ के अध्यक्ष शशिशंकर तिवारी ने आज बसंत पंचमी के त्यौहार के अवसर पर संजय लेबर कॉलोनी, इंडस्ट्रियल एरिया-फेस 1, ग्राम दडुआ, हल्लोमाजरा, फैदां निजामपुर, कॉलोनी नंबर 4, विकास नगर मौली जागरां, ग्राम दडुआ व बहलाना एवं लालडू लेहली इत्यादि जगहों पर जाकर मां सरस्वती के चरणों में हाजिरी लगाई। इसी के साथ आज से फागुन के होली के त्यौहार की तैयारियां भी शुरू हो गई। पूर्वांचलवासियों ने इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया। संजय लेबर कॉलोनी में सरस्वती पूजन समिति के अध्यक्ष गया प्रसाद शिवकुमार व डॉक्टर उमेश कुमार इत्यादि थे जबकि ग्राम दडुआ में विशाल सिंह, अजय पांडे, हरेंद्र प्रसाद, चुन्नू उपाध्याय ने कार्यक्रम का आयोजन किया। इसी प्रकार ग्राम हल्लोमाजरा में अनिल यादव, अरविंद सिंह व अब्दुल यादव आदि आयोजनकर्ता थे। गाँव फैदां निज़ामपुर में कांग्रेस के युवा नेता मनीष बंसल भी मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे।
बसंत पंचमी के अवसर पर शशिशंकर तिवारी ने किया मां सरस्वती पूजन
RELATED ARTICLES