ऑय 1 न्यूज़ 7 जनवरी 2019 (रिंकी कचारी) जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के विभिन्न इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई है. श्रीनगर कई दिनों ने कड़ाके की ठंड का सामना कर रहा है. लोगों के घरों में जाने वाली पानी की पाइपें भी जम गई हैं और सड़कें फिसलन भरी हो गई है. हालांकि, पर्यटकों के लिए कई इलाके जन्नत जैसे हो गए हैं.
कश्मीर के कई इलाकों में 2 से 3 फीट बर्फबारी हुई है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 10 जनवरी तक अधिक ठंड रह सकती है. श्रीनगर में बीती रात तापमान माइनस 4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. वहीं, कुपवाड़ा में तापमान माइनस 5.9 डिग्री पहुंच गया. गुलमर्ग के स्काई रिसॉर्ट में तापमान माइनस 11 डिग्री दर्ज किया गया.वहीं, कारगिल में माइनस 17.6 डिग्री सेल्सियस और लेह में तापमान माइनस 11.8 डिग्री दर्ज किया गया है. सोलंग वैली में भी बर्फ गिरी हैं और पर्यटकों शिमला होते हुए सोलंग वैली तक बर्फबारी का लुत्फ लेने जा रहे हैं. उत्तराखंड के चमोली जिले में बद्रीनाथ धाम में अच्छी बर्फबारी हुई है. यहां घरों की छत और मैदान सफेद चादर से ढके हुए दिखाई देते हैं…आपको बता दें कि शिमला से कुफरी महज 17 किलोमीटर दूर है. यहां पर्यटक अक्सर बर्फबारी की उम्मीद में पहुंचते हैं. बद्रीनाथ धाम में बर्फ की काफी मोटी चादर जमी हुई दिखी. दूसरी ओर, टिहरी जिले के धनोल्टी में सीजन की दूसरी बर्फबारी हुई. मौसम विभाग के अलर्ट के बाद पर्यटक पहले ही धनोल्टी पहुंचकर बर्फबारी का इंतजार कर रहे थे. यहां पारा माइनस 5 डिग्री तक पहुंच गया था….किनौर के कल्पा और लाहौल स्पीति के केलांग में करीब एक फीट बर्फबारी रिकॉर्ड किया गया. केलांग में तापमान माइनस 9 डिग्री तक पहुंच गया