Friday, December 27, 2024
to day news in chandigarh
Homeदेशबजट 2018: 2 अक्टूबर से शुरू होगा हेल्थकेयर प्लान

बजट 2018: 2 अक्टूबर से शुरू होगा हेल्थकेयर प्लान

ब्योरो रिपोर्ट :३ फ़रवरी 2018

1 फरवरी को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने देश का आम बजट पेश किया था। इस बजट में उन्होंने हेल्थ केयर से जुड़े कई ऐलान किये थे। इसी के तहत देश के 10 करोड़ परिवारों के लिए मेगा हेल्थ केयर प्रोग्राम की शुरुआत 2 अक्टूबर से होगी और इसमें केंद्र सरकार और राज्य सरकार 60:40 के अनुपात में मिलकर फंडिग करेंगे। इसमें हर परिवार के प्रीमियम पर अनुमानित खर्च 1000 से 1200 रुपये होगी।

10 करोड़ की आबादी में वो लोग शामिल होंगे जिन्हें 2011 में सामाजिक-आर्थिक जनगणना में वंचित की श्रेणी में रखा गया है। इस सुविधा को आधार से लिंक किया जायेगा और लोग सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज करवा सकेंगे। नीति आयोग के मुताबिक इस योजना से केंद्र पर 10 से 12 हजार करोड़ रुपये का भार आयेगा।

आपको बता दें कि इस योजना के तहत 10 करोड़ परिवारों को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये का कवरेज मिलेगा। योजना के आने के बाद ये परिवार खुद ही इसके दायरे में आ जाएंगे। जुलाई तक राज्य इसके लिए सारी तैयारियां कर लेंगे और उसी महीने इसके लिए टेंडर निकल सकता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments