ब्यूरो रिपोर्ट :6 फ़रवरी 2018
हिमाचल भाजपा ने अपने विधायकों को बजट सत्र के लिए तैयारी करवाएगी। प्रदेश भाजपा के विधायकों की 11 फरवरी को बैठक होगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में विधायक प्राथमिकताओं के साथ आगामी बजट सत्र को लेकर चर्चा होगी। संसदीय कार्यमंत्री सुरेश भारद्वाज ने विधायक दल की बैठक बुलाने की जानकारी दी।
भाजपा अपने विधायकों को बजट सत्र के लिए तैयारी करवाएगी। सत्र में विपक्ष के संभावित हमलों पर पार्टी अपने विधायकों को टिप्स देगी। इसके अलावा बजट को लेकर विधायकों की प्राथमिकताओं पर भी जानकारी दी जाएगी। बैठक में पिछली सरकार के फैसलों पर अंतिम निर्णय लेने से पहले सरकार विधायकों से भी राय लेगी।
इसके अलावा सरकार के कामकाज और सौ दिन के एजेंडे पर भी बैठक में चर्चा होगी। सरकार के लिए संसदीय कार्यमंत्री ने बताया कि विधायक दल की बैठक शाम 7 बजे से होटल पीटरहॉफ में होगी। इस बैठक में विधायक प्राथमिकताओं के अलावा बजट सत्र को लेकर भी चर्चा होगी।