asd
Wednesday, December 11, 2024
to day news in chandigarh
HomeLatest Newsफ्रेगरेंस पार्क में स्टेनलेस स्टील के डस्टबिन लगाने का काम शुरू।

फ्रेगरेंस पार्क में स्टेनलेस स्टील के डस्टबिन लगाने का काम शुरू।

आई 1 न्यूज़ चंडीगढ़( अमित सेठी ) 13 दिसंबर 2022 फ्रेगरेंस पार्क में स्टेनलेस स्टील के डस्टबिन लगाने का काम शुरू वार्ड नंबर 24 के अधीन आते फ्रेगरेंस पार्क में स्टेनलेस स्टील के डस्टबिन लगाने का काम शुरू किया गया। जिसमें आर डब्लू ए के प्रधान परमजीत सिंह ने कस्सी से टक लगाकर डस्टबिन लगाना का काम शुरू किया। पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने बताया कि जितने भी बड़े ग्रीन बेल्ट के पार्क हैं

 

उनमें 8 डस्टबिन लगाए जाने हैं, जबकि जो छोटे पार्क उनमें 1 डस्टबिन लगेगा। बंटी ने आगे कहा कि नगर निगम “स्वच्छ शहर, हरित शहर” पहल के तहत शहर भर की ग्रीन बेल्ट्स में स्टेनलेस स्टील डस्टबिन स्थापित कर रहा है। उन्होंने कहा कि इन डस्टबिन में कचरा दैनिक आधार पर साफ किया जाएगा। इस मौके पर एसडीओ अश्विनी कुमार, जे ई हरी मोहन, संजीव कुमार, पवन सिंगला ,जी एस चीमा,ए एस घई एस एस वालिया ,बी एस कोहली जे सी नंदा आदि लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments