asd
Wednesday, December 11, 2024
to day news in chandigarh
Homeएंटरटेनमेंटफिल्म कल हो ना हो को हुए 15 साल: शाहरुख़ ने बच्चों...

फिल्म कल हो ना हो को हुए 15 साल: शाहरुख़ ने बच्चों को आज तक नहीं दिखाया है अपने मरने का सीन

ऑय 1 न्यूज़ 28 नवंबर 2018 डेस्कटॉप रिपोर्टर (रिंकी कचारी) साल 2003 में 28 नवंबर को रिलीज़ हुई इस फिल्म में जया बच्चन ने अहम् रोल किया था जबकि काजोल, रानी मुखर्जी, सोनाली बेंद्रे और उदय चोपड़ा ने स्पेशल अपीयरेंस दी थी। निखिल आडवाणी के निर्देशन में बनी करण जौहर प्रोडक्शन की फिल्म कल हो ना हो ने आज 15 साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर फिल्म से जुड़े लोग एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं लेकिन फिल्म से जुड़ी एक ख़ास बात भी इस मौके पर ताज़ा हो गई है। और वो ये कि शाहरुख़ खान ने अपने बच्चों को ये फिल्म दिखाते समय उनके मरने के सीन को हटा दिया था। शाहरुख़, सैफ़ अली खान और प्रीति जिंटा की ये रोमांटिक ट्रैंगल लव स्टोरी ने अपने समय धमाल मचाया था। इस हिट फिल्म में कुछ दिल छू लेने वाले इमोशनल सीन्स थे और खासकर क्लाइमेक्स का वो सीन जब शाहरुख़ खान का किरदार दम तोड़ देता है। शाहरुख़ खान उस समय ये नहीं चाहते थे कि उनके इस सीन को उनके बेटे आर्यन और बेटी गौरी देखें। उनको लगता था कि अगर उनके बच्चे उन्हें ऑन स्क्रीन मरता हुआ देख लेंगे तो रो पड़ेंगे। इसलिए शाहरुख़ ने करण जौहर से फिल्म का आखिरी सीन एटिड कराया, जिसमें वह मर जाते हैं। ‘कल हो ना हो’ का यही एडिट वर्जन शाहरुख ने अपने बच्चों को दिखाया था। शाहरुख़ ने अपने बच्चों को फिल्म का उए आखिरी सीन कभी नहीं दिखाया है | आपको बतादे की शाहरुख़ ने ये बात ख़ुद बताई थी कि उनके बच्चों को जो फिल्म दिखायी गयी थी उसमें आखिरी सीन काट लिया गया था, जिसमें उनकी मौत हो जाती है। निखिल आडवानी निर्देशित रोमांटिक फिल्म में शाहरुख खान ने अमन माथुर की भूमिका निभायी थी। इसमें वह दिल की गंभीर बीमारी का शिकार रहता है। शाहरुख़ खान को कुछ साल पहले एक फैन ने एक वीडियो भेजा था जिसमें एक बच्ची फिल्म ‘कल हो ना हो’ का अंतिम दृश्य देखते हुए रो रही थी। बच्ची के साथ एक शख्स भी है जो उसे समझा रहा है कि ये सिर्फ एक फिल्म है लेकिन बच्ची के आंखों से आंसू लगतार बह रहे हैं। बच्ची को ऐसा लग रहा है कि शाहरुख़ की असल में मौत हो गई है। बताते हैं कि इसी के बाद किंग खान ने ये फैसला किया कि वो अपने बच्चों को कभी ये सीन नहीं देखायेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments