Thursday, January 2, 2025
to day news in chandigarh
Homeहिमाचलफिर बदले दो दर्जन आईएएस, एचएएस अधिकारी हिमाचल सरकार ने

फिर बदले दो दर्जन आईएएस, एचएएस अधिकारी हिमाचल सरकार ने

हिमाचल में अधिकारियों के तबादलों का दौर लगातार जारी है। सरकार ने दो दर्जन आईएएस, एचएएस व अन्य सेवा के अधिकारियों के तबादला आदेश जारी कर दिए।

आदेश के तहत अतिरिक्त मुख्य सचिव तरुण श्रीधर से सलाहकार पर्यटन एवं उद्योग का पद लेकर अब प्रधान सचिव मुख्यमंत्री मनीषा नंदा को दे दिया है। इसके अलावा अतिरिक्त मुख्य सचिव अनिल खाची को समन्वय सलाहकार का अतिरिक्त चार्ज, अतिरिक्त मुख्य सचिव निशा सिंह को

सलाहकार स्वास्थ्य नई दिल्ली का अतिरिक्त कार्यभार दे दिया है। इसके अलावा दो आईएएस 11 एचएएस और चार आईपीएच के मुख्य अभियंताओं का तबादला किया गया।

तबादला आदेश में पहले हुए तबादलों से असंतुष्ट कुछ अधिकारियों की आपत्ति के बाद सरकार बैकफुट पर आई। अब उन्हें नई जगह तैनात करने का आदेश दिया गया है।

इन अधिकारियों को ट्रांसफर किया

आईएएस अपूर्व देवगन को एसडीएम फतेहपुर से एसडीएम करसोग, मुकेश रिपासवाल को स्वारघाट से एसडीएम चोपाल लगाया गया है। एचएएस अफसरों में घनश्याम चंद को अतिरिक्त सचिव आईपीएच लगाया है। घनश्याम का एडीएम पूह में किया तबादला निरस्त कर दिया गया। वहीं, पूर्व सैनिक निगम हमीरपुर में

बतौर सचिव स्थानांतरित बलवान चंद का पुराना आदेश निरस्त कर उन्हें एसडीएम फतेहपुर, एसडीएम चोपाल स्थानांतरित किए गए अनिल कुमार को अब एसडीएम स्वारघाट लगाया है। एसडीएम करसोग हितेश आजाद को संयुक्त निदेशक प्रारंभिक शिक्षा लगाया है। ओएसडी सैनिक कल्याण अनुपम कुमार को

अब सचिव पूर्व सैनिक निगम और एसी टू डीसी का अतिरिक्त चार्ज भी दिया है। जिला पर्यटन विकास अधिकारी मंडी पूजा चौहान को एसडीएम आनी, ओएसडी सैनिक कल्याण के लिए हुआ चेतना खडवाल का तबादला निरस्त कर अब एसी टू डीसी हमीरपुर, सूरी दास नेगी का एसडीएम डोडराक्वार के लिए

हुआ तबादला निरस्त कर सचिव निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग किया गया है। इसके अलावा एसडीएम पंकज शर्मा द्वितीय को जिला पर्यटन विकास अधिकारी मंडी, एसी टू डीसी किन्नौर सुरेंद्र कुमार को प्रोजेक्ट अधिकारी आईटीडीपी का अतिरिक्त कार्यभार और कुलदीप सिंह पटियाल को प्रोजेक्ट आफिसर आईटीडीपी किन्नौर से एडीएम पूह तबादला किया गया है।

युवा नौकरशाहों के बदलने पड़ा स्थानांतरण

तबादलों के खेल में उलझे प्रदेश के दो युवा आईएएस शनिवार को फिर स्थानांतरित कर दिए गए हैं। पुरानी पोस्टिंग में मिले छोटे उपमंडलों से नाराज चल रहे दोनों नौकरशाहों को अब बड़े उपमंडल दिए गए हैं। 2015 बैच के आईएएस अपूर्व देवगन को फतेहपुर की जगह अब करसोग और मुकेश रेपास्वाल को स्वारघाट की जगह चौपाल में एसडीएम बनाकर लगाया गया है।

अमर उजाला ने शनिवार के अंक में ‘तबादलों के खेल में पिस रहे युवा नौकरशाह’ शीर्षक से खबर प्रकाशित कर इन दिनों नौकरशाहों की परेशानी को उठाया था। सरकार ने इन दो युवा नौकरशाहों के साथ पिछली तबादला सूची के बाद असंतुष्ट कई एचएएस अधिकारियों का तैनाती स्थल भी बदल दिया है।

चार मुख्य अभियंता भी बदले
सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के हमीरपुर जोन के मुख्य अभियंता सुमन विक्रांत को मुख्य अभियंता डीएंडएम, राजेश बख्शी को मुख्य अभियंता मंडी जोन से मुख्य अभियंता धर्मशाला जोन, नवीन पुरी को मुख्य अभियंता धर्मशाला जोन से मुख्य अभियंता मंडी जोन और राकेश महाजन को मुख्य अभियंता डीएंडएम शिमला से मुख्य अभियंता हमीरपुर जोन लगाया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments