asd
Thursday, October 31, 2024
to day news in chandigarh
Homeहिमाचलप्रदेश सरकार ने 2 आईएफएस समेत 12 वन अधिकारियों के तबादला आदेश...

प्रदेश सरकार ने 2 आईएफएस समेत 12 वन अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए

शासन व पुलिस के बाद वन विभाग में भी तबादलों का दौर शुरू हो गया है। प्रदेश सरकार ने मंगलवार को दो आईएफएस समेत 12 वन अधिकारियों के तबादला आदेश जारी कर दिए।

तबादला होने वालों में निशांत मंडोतरा को डीएफओ वर्किंग प्लान मंडी से डीएफओ वाइल्ड लाइफ चंबा लगाया है जबकि डीएफओ मंजार चंदूलाल तहसीलदार को डीएफओ रोहडू लगाया है।

वहीं, आरएस जसवाल को डीएफ एफडब्ल्यूडी शिमला से डीएफओ सोलन, प्रदीप भारद्वाज को डीएफओ मुख्यालय से डीएफओ धर्मशाला, डीएफओ धर्मशाला प्रवीण कुमार को डीएफओ बंजार, डीएफओ रोहडू धनवंत सिंह को डीएम एफडब्ल्यूडी शिमला, संजय कुमार को डीएफओ वन्यजीव चंबा से डीएफओ ठियोग,

सुमन ओहरी को डीएफओ मुख्यालय से डीएफ एफडब्ल्यूडी चंबा, मोहिंदर सिंह चंदेल को डीएफ एफडब्ल्यूडी चोपाल, पाम पौल को सीएफ चंबा कार्यालय में डीएफओ मुख्यालय, नरेश कुमार को ट्री ऑफिसर शिमला नगर निगम और सुशील कुमार को एसीएफ चुराह लगाया है। इनमें से किसी भी अफसर को तबादले के लिए टीटीए  नहीं मिलेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments