Thursday, December 26, 2024
to day news in chandigarh
Homeपंजाबपुलिस वालो की दबंगई पुलिस वाले नौकरी में हो या फिर अपनी नौकरी...

पुलिस वालो की दबंगई पुलिस वाले नौकरी में हो या फिर अपनी नौकरी से रिटायर्ड

ऑय 1 न्यूज़ 8 जनवरी (अक्षय भाटिया ) बतला : पुलिस वालो की दबंगई पुलिस वाले नौकरी में हो या फिर अपनी नौकरी से रिटायर्ड  पुलिस वालो की दबंगई के किस्से अक्सर ही देखने को और सुनने को मिल जाते है फिर चाहे पुलिस वाले नौकरी में हो या फिर अपनी नौकरी से रिटायर्ड हो चुके हो ऐसा ही एक दबंगई का मामला रिटायर्ड पुलिस वाले का देखने को मिला गुरदासपुर के बटाला में यहां एक ढाबे वाले के दुआरा रिटायर्ड पुलिस थानेदार को अपने ढाबे पर शराब पिने से मना किया तो रिटायर्ड पुलिस वाले ने अपनी दबंगई दिखाते  हुए ढाबे पर रखे गर्म पानी के बर्तन को ढाबे वाले और उसकी पत्नी पर उड़ेल दिया जिसमे दोनों पति पत्नी जलकर गंभीर ज़ख़्मी हो गए जिनको सिविल अस्पताल बटाला में इलाज़ के दाखिल करवाया गया व्ही दूसरी तरफ  रिटायर्ड थानेदार का कहना है के उसने ढाबे वाले से पैसे लेने थे जिसको लेकर ढाबे वाले ने उनसे झगड़ा किया जिसमे वह और ढाबे वाला ज़ख़्मी हो गया व्ही पुलिस सारे मामले की जाँच कर आगे की करवाई करने की बात कहती दिखाई दे रही है

 सिविल अस्पताल में इलाज़ करवा रहे यह दोनों पति पत्नी बटाला में काहनूवान रोड पर ढाबे का काम करते है और इनके मुताबिक इनकी यह हालत एक पुलिस से रिटायर्ड थानेदार ने की है दोनों पति पत्नी का कहना है के रिटायर्ड थानेदार विद्या सागर बीती देर रात उनके ढाबे पर आया और ढाबे पर बैठ कर शराब पीने  के लिए कहने लगा तो हमने उसको ढाबे पर बैठकर शराब पीने से मना कर दिया जिसके चलते विद्या सागर गुस्से में चला गया और कुछ देर कुछ लोगो के साथ ढाबे पर आकर हमसे झगड़ा करने लगा और ईसिस झगड़े के दौरान ढाबे पर बर्तन में रखे गर्म पानी को हम दोनों पति पत्नि पर उड़ेल दिया जिसमे हम दोनों गंभीर ज़ख़्मी हो गए अब दोनों पति पत्नी ज़ख़्मी हालत में इन्साफ की गुहार लगते दिखाई दे रहे है  व्ही इस झगड़े में खुद भी ज़ख़्मी हुए रिटायर्ड थानेदार विद्या सागर का कहना है के वह ढाबे पर शराब पीने नहीं गए थे बल्कि ढाबे वाले को अपने उधर दिए पैसे लेने गए थे जो करीब 75 हजार रूपये है और पिछले एक साल से ढाबे वाले से लेने है और इस बात को लेकर ढाबे पर झगड़ा हो गया

व्ही इस सारे मामले की जाँच कर रहे पुलिस अधिकारी परमजीत सिंह का कहना है के इस सारे मामले की बारीकी से हर पहलु से जाँच की जा रही है और इस जाँच में किसी का भी पक्षपात नहीं किया जायेगा और जो भी जाँच में सामने आएगा उसी के मुताबिक आगे की करवाई की जाएगी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments