Bureau Report
पांवटा साहिब में बीती रात हुए सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई है तथा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। हादसा रात करीब 12:30 बजे पेश आया जहां एचआरटीसी की बस में सवार कृष्णचंद उम्र 60 वर्ष पुत्र हेतराम निवासी कोटखाई शिमला बस रुकने पर चाय पीने सड़क पार कर रहा था कि अचानक नहान से पावटा की ओर आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने उसे टक्कर मार दी जिससे उसके सर पर गंभीर चोट आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय मालवा कॉटन उद्योग के पास सूरजपुर में एचआरटीसी की शिमला-हरिद्वार बस रात करीब 12:30 बजे चाय इत्यादि पीने के लिए रोकी गई थी।जहां सभी सवारियां उतर कर सामने ढाबे पर चाय पीने लग गई तभी बुजुर्ग कृष्णचंद्र जब सड़क पार कर रहा था तो अचानक नहान की ओर से आ रहे मोटरसाइकिल सवार सुरेश कुमार पुत्र जय सिंह निवासी ग्राम भाटांवाली ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में उनके सर पर गंभीर चोट आ गई और बहुत अधिक खून बह जाने से बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई जिन्हें एचआरटीसी बस में ही अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं दूसरी ओर अपनी पत्नी के साथ शादी से घर लौट रहे सुरेश कुमार के सर पर भी काफी गंभीर चोटें आई हैं। जिन्हें बाद में 108 की मदद से सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया गया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया और गंभीर रूप से घायल सुरेश कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद PGI चंडीगढ़ रेफर कर दिया है।
इस घटना की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी पांवटा साहिब अशोक चौहान ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी गई है।उधर आज सुबह बुजुर्ग के शव का पोस्टमार्टम के बाद उनके शिमला एक्साईज विभाग में कार्यरत पुत्र सुरेश को सौंप दिया गया है।