जेईई प्रवेश परीक्षा के साथ बीटेक आईटी/सीसीएस की कोचिंग के लिए बैच 20 मार्च से बैठेगा। नीट और नीट मेडिकल कोर्स के लिए होने वाली राष्ट्रीय परीक्षा बी-फार्मेसी, बीएससी नर्सिंग के बैच की कोचिंग कक्षाएं भी 20 मार्च से होंगी।
ये 20 मई तक चलेंगी। सेंटर के निदेशक प्रो. जोगिंद्र सिंह धीमान ने कहा कि प्रशासनिक सेवा की प्रीलिम परीक्षाओं के लिए कोचिंग 12 मार्च से 12 मई तक दी जाएगी। कोचिंग कक्षाओं में अनुभवी प्राध्यापक और शिक्षक प्रशिक्षण देंगे। इन्हें मानदेय या वेतन के रूप में दी जाने वाली राशि का भुगतान सरकार करेगी।
आरक्षित वर्ग को मुफ्त कोचिंग के साथ हाजिरी की शर्त पूरा करने सहायता राशि भी दी जाएगी। आरक्षित वर्ग से कोचिंग लेने वाले अभ्यर्थियों की सालाना आय पांच लाख से कम होनी चाहिए। उनसे कोई फीस नहीं ली जाएगी और सरकार की योजना के तहत वजीफा भी दिया जाएगा।
सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को प्रतिमाह 2500 रुपये फीस देनी होगी। कोचिंग बैच में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध है। विवि की साइट से कोचिंग सेंटर के होम पेज पर भी जानकारी और आवेदन फॉर्म लिए जा सकते हैं।
आरक्षित वर्ग के तहत चयनित अभ्यर्थियों की सूची कोचिंग सेंटर के नोटिस बोर्ड पर उपलब्ध करवाई जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों में एचएएस प्रीलिमिनरी वर्ग के लिए पंजीकरण 12 मार्च और जेईई मेन्स तथा अन्य इंजीनियरिंग कोर्स की कोचिंग कक्षाओं के लिए पंजीकरण 20 मार्च से होगा।
अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 0177-2830791,0177528 33458 पर संपर्क किया जा सकता है।
यह है कोचिंग शेडयूल
प्रशिक्षक कोचिंग बैच समय अवधि आवेदन अंतिम तिथि
1. जेईई मेन्स/इंजीनियरिंग बीटेक (आईटी/सीसीएस) 20 मार्च से 20 मई 2018 14 मार्च 2018
2. नीट/मेडिकल बीएएमएस /बी फार्मेसी/बीएससी नर्सिंग 20 मार्च से 20 मई 2018 14 मार्च 2018
3. एचएएस (प्रीलिमिनरी) प्रशासनिक सेवा 12 मार्च से 15 मई 2018 9 मार्च 2018