आई 1 न्यूज़ : ब्यूरो रिपोर्ट
शिमला, 11 जनवरी
पंथाघाटी-तिब्बतियन मंदिर से शिव मंदिर तक सड़क 13 जनवरी से 17 जनवरी, 2018 तक यातायात के लिए बंद रहेगी। इस दौरान यातायात मैहली-बड़ागांव सड़क सरगीण से व्यवस्थित (डायवर्ट) किया जाएगा।
इस संबंध में अधिसूचना यहां जिला दंडाधिकारी श्री अमित कश्यप ने जारी की है।
उठाऊ पेयजल योजना कोटी-बरांडी (अश्वनी खड्ड) के नए राईजिंग मेन के निर्माण कार्य को सुचारू व समयबद्ध रूप से पूर्ण करने तथा नागरिकों की सुरक्षा के दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है।