आई 1 न्यूज़ 20 जुलाई 2018 (अमित सेठी) सीएम कैप्टन ने नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे को स्वीकार लिया है, जिसके बाद उन्होने इसे पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह बदनोर को भेज दिया है|बतादे कि नवजोत सिंह सिद्धू ने 15 जुलाई को मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को अपना मंत्री पद से इस्तीफा भेज दिया था| जहां आज पांच दिनों बाद कैप्टन अमरिंदर ने इस पर एक्शन लिया और इसे मंजूर कर लिया|
बतादे कि नवजोत सिंह सिद्धू ने सबसे पहले अपना इस्तीफा पत्र कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भेजा था|14 जुलाई को नवजोत सिंह सिद्धू ने एक ट्वीट कर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भेजे गए अपने त्यागपत्र की जानकारी दी थी, हालांकि 14 जुलाई को नवजोत सिंह सिद्धू ने जो इस्तीफे की कॉपी ट्विटर पर ट्वीट की थी, उस पर 10 जून की तारीख पड़ी थी, जिसका मतलब यह है कि सिद्दू ने 10 जून को ही राहुल गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया था लेकिन इसे सार्वजनिक उन्होने 14 जुलाई को किया| सिद्धू ने राहुल गांधी को भेजे इस्तीफे में लिखा- “मैं पंजाब मंत्रिमंडल के मंत्री पद से इस्तीफा देता हूं.”
बता दें कि बीते छह जून को मंत्रिमंडल के पुनर्गठन में नवजोत सिंह सिद्धू से स्थानीय सरकार, पर्यटन और सांस्कृतिक मामलों का विभाग लेकर उन्हें बिजली और नए और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत मंत्रालय दे दिया गया था लेकिन सिद्धू ने अपने नए मंत्रालय प्रभार को संभालने से इंकार कर दिया था साथ ही मंत्रालय बदले जाने के बाद सिद्धू ने पंजाब कैबिनेट की किसी भी मीटिंग में शामिल होना भी बंद कर दिया था|जिसके बाद तमाम तरह की अटकलों के बीच आखिरकार उन्होने इस्तीफा देने का मन बना लिया|