asd
Saturday, July 27, 2024
to day news in chandigarh
Homeचंडीगढ़पंजाब के मिनी सचिवालय में सीबीआई का छापा, रिश्वत लेते दो अधिकारियो...

पंजाब के मिनी सचिवालय में सीबीआई का छापा, रिश्वत लेते दो अधिकारियो को लिया गिरफ्तार

आई 1 न्यूज़ 22जनवरी 2018 (अमित सेठी)   पंजाब के मिनी सचिवालय में सीबीआई का छापा, रिश्वत लेते दो अधिकारियो को लिया गिरफ्तार सीबीआई द्वारा सोमवार को यहां पंजाब के मिनी सचिवालय में छापा डालकर दो अधिकारियों को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों अधिकारियों से पूछताछ की जा रही है। रिश्वत लेते दोनों कर्मचारियों की पहचान पंजाब मिनी सचिवालय में ट्रांसपोर्ट विभाग में कार्यरत सुपरिटेंडेंट राजीव कुमार और जसविंदर सिंह जोकि क्लर्क के पद तैनात है के तौर पर हुई।
जानकारी केे अनुसार ट्रांसपोर्ट विभाग के ही एक कर्मचारी जोकि ट्रांसपोर्ट विभाग में ही काम करता है और किसी कारण से उस को डिसमिस किया गया था जिस को बहाल करानेेे के लिए वो स्पेशल सेक्रेटरी ट्रांसपोर्ट से मिला जहां स्पेशल सेक्रेटरी ट्रांसपोर्ट ने मामले की जांच के लिए दोबारा इंक्वायरी लगा दी, जिसको दोनों ही आरोपी सुप्रीटेंडेंट और क्लर्क देख रहे थे और मामले को सुलझाने के लिए 1.5 लाख की रिश्वत मांग रहे थे जिसकी शिकायत शिकायतकर्ता ने सीबीआई को दी। वहीं सीबीआई ने ट्रैप लगा दोनों की आरोपी सुपरिटेंडेंट और क्लर्क को 50-50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। वहीँ दोनों को कल चंडीगढ़ की जिला अदालत में पेश किया जायेगा।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments