ऑय 1 न्यूज़ चैनल
डेस्कटॉप रिपोर्ट अभिषेक धीमान,
सोनी ने कहा केजरीवाल दिल्ली का प्रदूषण देखो . पंजाब का ऐ क्यू आई 165 है जबकि अक्टूबर में 117 के करीब था. सोनी ने कहा पंजाब के नजदीक चंडीगढ़ है और यहाँ वातावरण साफ़ है तो दिल्ली तक कैसे असर हुआ पंजाब से दिल्ली में प्रदूषण होने के कारण वाहन , कूड़े को जलाना , इंडस्ट्री और उतर प्रदेश में पराली जलाना है सोनी ने कहा पिछले साल पंजाब का ऐ क्यू आई 275 के करीब था जबकि इस बार सरकार के प्रयासों से इसमें 60 प्रतिशत सुधार हुआ है केजरीवाल अपनी कमियां छुपाने के लिए पंजाब पर आरोप लगा रहे हैं सोनी ने कहा खुद प्रधान मंत्री ने पंजाब के किसानो की तारीफ़ की है पंजाब में ईंट भट्ठे फ़रवरी तक बन्द रहेंगे दिल्ली में पॉल्युशन कन्ट्रोल बोर्ड की बैठक में पंजाब के अधिकारी भाग लेने गए थे 21000 एकड़ रकबे में आग लगी है अभी तक जबकि पिछले साल अभी तक 28000 रकबे में आग लगाई गई थी