asd
Saturday, July 27, 2024
to day news in chandigarh
Homeपंजाबपंजाबी मां बोली सत्कार कारवाही ज़ते बंदी पंजाब के कार्यकर्ताओं सहित पंजाब...

पंजाबी मां बोली सत्कार कारवाही ज़ते बंदी पंजाब के कार्यकर्ताओं सहित पंजाब के गवर्नर वीपी बदनोर को मिले लक्खा सिधाना |

आई 1 न्यूज़ 24 नवम्बर 2018 (अमित सेठी ) गैंगस्टर से सोशल वर्कर बने लक्खा सिधाना ने आज अपनी सोशल ज़ते बंदी पंजाबी मां बोली सत्कार कारवाही ज़ते बंदी पंजाब के कार्यकर्ताओं सहित पंजाब के गवर्नर वीपी बदनोर से मुलाकात करके पंजाबी भाषा को बनता हुआ मान सम्मान दिलाने और अल्पमत सिक्खों के साथ झूठे केस बनाकर अन्याय करने को लेकर मुलाकात की और साथ ही ही पंजाब के दूषित हो रहे पानी के मसले पर भी चिंता व्यक्त की। लखा सिधाना ने यह आशंका व्यक्त की के वाहवाही लूटने के लिए पंजाब सरकार निर्दोष व्यक्तियों को आतंकवादी होने के नाम पर झूठे मुकदमे बना रही है और नाजायज तौर पर सिखों को तंग कर रही है।लक्खा सिधाना ने कहा के मोड मंडी ब्लास्ट कथा अन्य कई वारदातों के आरोपियों का आज तक पता नहीं चला जहां भी कोई राजनैतिक कनेक्शन सामने आता है सरकार अपनी जांच वहीं पर रोक देती है पर अमृतसर में हुए निरंकारी भवन बम धमाके में सिर्फ 72 घंटे के अंदर ही आरोपियों को पकड़ लिया गया प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमला करने वाले हिंदू थे पर पुलिस जानबूझकर उन्हें सिख बता रही है। इसके इलावा स्कूलों और कार्यालयों में पंजाबी को उचित स्थान नहीं दिया जाता और सारा कामकाज हिंदी या अंग्रेजी में होता है इसके साथ ही पंजाब की नदियों का पानी पूर्णतया दूषित हो रहा है और सरकार इस तरफ बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही । राज्यपाल ने हमें विश्वास दिलाया है कि वह हमारी मांगों को संबंधित विभागों तक पहुंचा देंगेन |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments