आई 1 न्यूज़ : संदीप कश्यप
मैसर्ज प्राॅक्टर एण्ड गैम्बल होम प्रोडक्टस प्राईवेट लिमिटिड बद्दी द्वारा 15 फरवरी, 2018 को 37 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी आज यहां जिला रोजगार अधिकारी सोलन ने दी।
उन्होंने कहा कि उक्त कम्पनी द्वारा 37 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू लिए जांएगे। इंटरव्यू में 18 से 25 वर्ष आयुवर्ग के इच्छुक उम्मीदवार भाग ले सकते हैं। उम्मीदवार की योग्यता आई.टी.आई फिटर, इलैक्ट्रिशियन, इलैक्ट्रानिक मैकेनिक होनी चाहिए। वेतनमान 7200 रुपए प्रतिमाह देय होगा। कैम्पस इंटरव्यू में केवल पुरूष आवेदक ही भाग ले सकते हैं।
इच्छुक उम्मीदवार सभी दस्तावेजों सहित मैसर्ज प्राॅक्टर एण्ड गैम्बल होम प्रोडक्टस प्राईवेट लिमिटिड, प्लाॅट नम्बर-1, इण्डस्ट्रियल एरिया, कथ्था, बद्दी, जिला सोलन में 15 फरवरी, 2018 को प्रातः 10.00 बजे पंहुचें।