Tuesday, January 28, 2025
to day news in chandigarh
Homeचंडीगढ़नववर्ष पर अस्पताल परिसर में लंगर लगाय

नववर्ष पर अस्पताल परिसर में लंगर लगाय

नववर्ष के उपलक्ष्य पर सिविल अस्पताल परिसर में सिद्ध बाबा पौणाहारी सेवादल व हिद संग्राम परिषद ट्राईसिटी की ओर से अन्नदान महाकल्याण के तहत लंगर लगाया गया। लंगर मिशन के मार्ग दर्शक वी शर्मा ने बताया कि इस लंगर का शुभारंभ सिविल अस्पताल मनीमाजरा के मेडिकल ऑफिसर डॉ. इकबाल कृष्ण, डॉ. राजेश राणा, डॉ राकेश, डॉ. जसप्रीत व जाबेद आदि ने मरीजों व उनके तामिरदारों के अलावा अन्य लोगों को खीर का लंगर वितरित किया। इस लंगर सेवा में राकेश जगनानी, सोनू अग्रवाल, पुजारी गुप्ता, शिवा, रवि, अजय गुप्ता, रवि, अवतार सिंह, जीतु, सरोजवाला, मास्टर अमरनाथ, बीएस अशोक, रविन्द्र लौहाट, हरी शर्मा, नरेश धीमान व मनमोहन भट्टनागर आदि ने इस में भरपूर योगदान दिया
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments