asd
Friday, November 8, 2024
to day news in chandigarh
Homeहिमाचलनगर परिषद व उद्योगों ने चलाया सफाई अभियान

नगर परिषद व उद्योगों ने चलाया सफाई अभियान

राज्यपाल आचार्य देवव्रत द्वारा शुरू किए गए क्लीन परवाणू ग्रीन परवाणू अभियान को आगे बढ़ाया जा रहा है। परवाणू के विभिन्न उद्योगों के कर्मचारी व समाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि परवाणू इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन (पीआईए) के बैनर तले एक बार फिर झाड़ू लेकर सड़क पर उतरे व परवाणू के विभिन्न क्षेत्रों सफाई अभियान चलाया। सहायक आयुक्त शिल्पी बेक्टा की अगुआई में अभियान में नप के कार्यकारी अधिकारी सुधीर शर्मा, माइक्रोटेक के एचआर प्रबंधक संजीव प्रभाकर, माइलस्टोन के सौकृत कश्यप, साहिल शर्मा समेत विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस दौरान ईएसआई अस्पताल के आसपास,परवाणू बैरियर, सेक्टर एक ए, कसौली रोड पर लगभग दो घटे सफाई अभियान चलाया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments