asd
Saturday, July 27, 2024
to day news in chandigarh
Homeचंडीगढ़नगर निगम मोहाली में आए 6 गांव के सैकड़ों घरों को तोड़ने...

नगर निगम मोहाली में आए 6 गांव के सैकड़ों घरों को तोड़ने की खबरों के बाद विरोध शुरू |

आई 1 न्यूज़ 28 मार्च 2018 ( अमित सेठी ) नगर निगम मोहाली में आए 6 गांव के सैकड़ों घरों को तोड़ने की खबरों के बाद विरोध शुरू एक तरफ सरकार मकान बनाकर लोगों की मदद करना चाहती है दूसरी तरफ बने हुए मकानों को छोड़ने का फरमान जारी हो रहा है मोहाली नगर निगम में 6 गांव जिनमें से मटोर ,कुबड़ा , शाही माजरा , गांव मोहाली ओर  मदनपुरा जैसे गांव शामिल हैं लाल लकीर के अंदर बने मकानों को नक्शा पास करवाने जा मकान तोड़ने का आदेश जारी किया गया है अखबारों में छपी खबरों के मुताबिक इन 6 गांवों में जिन मकानों के नक्शे पास नहीं है उनको नगर निगम द्वारा तोड़ा जाएगा जबकि दूसरी तरफ इसके खिलाफ बनी पिंटू संघर्ष कमेटी मैं आज गांव मटोर में परम वैदवान की अगवाई में इकट्ठे होकर नगर निगम के इस फैसले के खिलाफ अपना मोर्चा खोल दिया है और उन्होंने कहा मकान तोड़ना तो दूर हम एक इट को भी हिलाने नहीं देंगे इसके लिए हम मर मिटने के लिए तैयार है ।नगर निगम मोहाली की तरफ से मोहाली के साथ लगते 6 गांव के मकानों को तोड़ने की जो गुपचुप तरीके से कोशिश की जानी थी इस बात का पता गांव के लोगों को लग गया गांव के लोगों द्वारा बनाई गई कमेटी पेंडू संघर्ष कमेटी पेंडू संघर्ष कमेटी के चेयरमैन सरदार परम दीप सिंह वेद वन द्वारा इस मसले में पहले भी बहुत सारे धरने और रोष मार्च किए गए हैं पर आज जब उन्हें पता चला कि नगर निगम पुलिस प्रशासन के साथ उनके गांव के घरों को तोड़ने की योजना बना रहे हैं तो उन्हें आज 6 में गांव की मीटिंग की परमजीत सिंह वैदवान ने मीडिया को बताया कि  हम सब इस मसले को सरदार बलबीर सिंह सिद्धू MLA मोहाली के नेतृत्व में मान योग लोकल बॉडीज मनिस्टर सरदार नवजोत सिंह सिद्धू से मिलकर अपने सारे पकश पेश करेंगे । इस मसले का हल निकालेंगे उन्होंने यह भी बताया के अगर नगर निगम ने उनके गांव के लोगों के साथ कोई धक्केशाही की तो उसका जवाब धक्केशाही से ही दिया जाएगा तो इसका जिम्मेवार खुद नगर निगम होगा । इस मीटिंग में उनके साथ नंबरदार हरविंदर सिंह जर्नल्स कातर कामरेड जसवंत सिंह गुरजीत सिंह मामा सैकड़ों गांव के लोग शामिल थे ।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments