asd
Monday, September 16, 2024
to day news in chandigarh
Homeहिमाचलठियोग के साथ पोहाच में कार खाई में गिरने से तीन लोगों...

ठियोग के साथ पोहाच में कार खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत

ब्यूरो रिपोर्ट :23 फ़रवरी 2018
ठियोग के साथ पोहाच में कार खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है। मामला शिमला जिले का है। देर रात हादसा होने के कारण मृतकों के शवों को खोजने में रात लग गई। खाई में गिरी गाड़ी में से तीन शव बरामद कर लिए हैं।

एक घायल को ठियोग अस्पताल में भर्ती किया गया है। बुधवार देर रात चले रेस्क्

three died in road accident near Theog

यू में विशन पुत्र मदी राम निवासी भलौण, जुब्बल, प्रकाश चंद पुत्र आत्मा राम निवासी झगटान, जुब्बल और बृज लाल पुत्र भगवान दास निवासी भरयाण, जुब्बल के शव बरामद किए गए।

घायल सुंदर सिंह पुत्र मंगत राम निवासी जुब्बल को ठियोग अस्पताल में भर्ती किया गया है। बुधवार शाम सभी गाड़ी से ठियोग से जुब्बल जा रहे थे। पोहाच के मशीन ढांक के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में लुढ़क गई।

हादसे का पता लगने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस और अग्निशमन विभाग को हादसे की जानकारी दी। थाना प्रभारी ठियोग संतोष कुमार ने बताया कि पुलिस ने बुधवार रात अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों और स्थानीय लोगों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।

क्रैश बैरियर होता तो बच जाती जानें

एक घायल सुंदर सिंह को निकाला जो हादसे के वक्त गाड़ी से छिटक गया था। उसे ठियोग अस्पताल पहुंचाया गया। अन्य लोगों को ढूंढने के लिए पुलिस मौके पर डटी रही। देर रात करीब 11 बजे पुलिस ने तीन शवों को बरामद कर लिया।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गाड़ी ठियोग से जुब्बल की ओर जा रही थी। पोहाच के पास कार अचानक अनियंत्रित हो गई। अनियंत्रित कार सड़क के साथ ढांक से भी दो मर्तबा टकराई। पोहाच गांव के लोकेश भी अपने साथियों के साथ पुलिस की मदद में जुटे रहे।

अपने कार्य से घर लौट रहे तीनों लोग बुधवार देर रात अपने घर पहुंच जाते, यदि प्रशासन की ओर से सड़क पर सुरक्षा के लिहाज क्रैश बैरियर लगाए होते। जिस जगह हादसा पेश आया उसे डेंजर जोन भी घोषित किया है। बावजूद यहां क्रैश बैरियर नहीं लगाए थे। उक्त स्थान पर क्रैश बैरियर नहीं लग पाए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments