अपर मुख्य सचिव पद पर अभी तक तरुण श्रीधर और तरुण कपूर के विभागों में कटौती कर आरडी धीमान और जेसी शर्मा को उनके विभाग दिए गए है। श्रीधर से राजस्व विभाग हटाए जाने की तैयारी है। मनीषा नंदा को प्रधान सचिव मुख्यमंत्री के पद पर पहले ही तैनात किया जा चुका है।
मनीषा से हाउसिंग विभाग लिया जा सकता है जबकि एसीएस निशा सिंह को कुछ बड़े विभाग मिल सकते हैं। प्रधान सचिवों में भी जेसी शर्मा और ओंकार शर्मा के पास कुछ नए विभाग आएंगे। इसके अलावा सचिव और विशेष सचिव स्तर के अधिकारियों के विभागों में भी व्यापक फेरबदल होगा।
अफसरशाही में बदलाव के क्रम में सरकार ने नगर निगम शिमला आयुक्त पद पर रोहित जम्वाल की नियुक्त कर दी है। जम्वाल विशेष सचिव गृह का कार्यभार संभाले हुए थे। उन्हें निवर्तमान निगम आयुक्त ज्ञानचंद नेगी की जगह नियुक्ति दी गई है।
दुनी चंद राणा को मुख्यमंत्री का विशेष सचिव बनाया गया है। बीएल बिंटा को उच्च शिक्षा सलाहकार नियुक्त किया गया है। वहीं उच्च शिक्षा सलाहकार पद पर रहे डॉ. अमरदेव अब उच्च शिक्षा निदेशक होंगे।