आई 1 न्यूज़ : खेल जगत
टीम इंडिया ने शुक्रवार को सेंचुरियन में खेले गए आखिरी वन-डे में दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज पर 5-1 से कब्जा कर लिया। गौरतलब है कि कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में टीम इंडिया को 205 रन का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने कप्तान विराट कोहली के 129 रनों की नाबाद पारी की बदौलत 32वें ओवर में ही 206 रन बनाकर मैच जीत लिया, जबकि उसके 8 विकेट शेष रह गए। टीम इंडिया की तरफ से इस सीरीज का पहला वन-डे मैच खेल रहे युवा तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने लाजवाब प्रदर्शन किया। उन्होंने 52 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए। इस मुकाबले में विराट ने अपने वन-डे क्रिकेट करियर का 35वां शतक लगाया। वहीं, विराट इस मैच के मैन ऑफ द मैच भी रहे, जबकि उन्हें मैन ऑफ द सीरीज से भी नवाजा गया।
वहीं, लेग स्पिनर युजवेन्द्र चहल और डेथ ओवर स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज जसप्रीस बुमराह ने 2-2 विकेट चटकाए, जबकि चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को 1-1 विकेट से ही संतोष करना पड़ा।
आइये जानते हैं कि सीरीज जीतने के बाद कप्तान विराट कोहली ने क्या कहाः-
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5-1 से सीरीज जीतने के बाद कप्तान कोहली ने कहा, ‘आज का दिन मेरे लिए काफी अच्छा था। पिछले मैचों में मैनें सही माइन्डसेट से नहीं खेला, बहरहाल दक्षिण अफ्रीका अच्छी जहग है, जहां बल्लेबाजी करना बल्लेबाजों को अच्छा लगता है। इसलिए मैनें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। मुझे शॉर्ट गेंद खेलना पसंद है, संयोग से वे लोग शॉर्ट गेंदबाजी ही कर रहे थे। मुझे लगता है कि पिच रोशनी के हिसाब से बल्लेबाजी करने के लिए बेहतर है। अब तक यह एक रोलरकोस्टर रहा है।’