परीक्षा पास युवाओं शानू, सुनील दत्त, सुनील ठाकुर, कुलवीर सिंह, मोहन सिंह, करण सिंह, लक्की ठाकुर, अश्विनी, अभिनंदन, सरदारी लाल, मोहन सिंह, जीवन कुमार, लक्की ठाकुर और देवराज आदि ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार को सत्तासीन हुए दो माह का समय हो चुका है, लेकिन टीएमपीए परीक्षा का रिजल्ट नहीं निकला है।
आए दिन कोई न कोई नया बहाना लगाकर प्रशिक्षित युवाओं से मजाक किया जा रहा है। पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में कंडक्टरों के 1300 पदों को भरने के लिए परीक्षा ली गई थी। इसमें 3816 युवा पास हुए।
इनके दस्तावेजों का मूल्यांकन भी हो चुका है, लेकिन आचार संहिता लगने के कारण फाइनल रिजल्ट नहीं निकल पाया। परीक्षा पास युवाओं को उम्मीद थी कि जो भी सरकार सत्ता में आएगी, वे सबसे पहले टीएमपीए के रिजल्ट को निकालकर युवाओं को रोजगार देने की पहल करेगी, लेकिन भाजपा सरकार ने रिजल्ट को निकालने की बजाय इस पर जांच बैठा दी।
दो माह में भाजपा सरकार इसकी जांच तक नहीं करवा पाई है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि अतिशीघ्र रिजल्ट को घोषित किया जाए। अन्यथा प्रदेश सरकार के खिलाफ आंदोलन का रास्ता अपनाने का बाध्य होना पड़ेगा।