ब्यूरो रिपोर्ट : 20जनवरी2018
हिमाचल में भाजपा सरकार के गठन के 23 दिन के भीतर ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 400 से अधिक अधिकारियों के तबादले कर डाले हैं। इनमें डेढ़ सौ के करीब आईएएस और एचएएस अधिकारी जबकि पचास आईपीएस-एचपीएस अफसर बदले गए हैं।
सरकार एक तरफ विकास के लिए सौ दिन का लक्ष्य तय कर अफसरों से परिणाम चाहती है, दूसरी तरफ धड़ाधड़ तबादलों से काम रुक गए हैं। अफसर काम करने के बजाय तबादलों पर बनी अनिश्चितता से घबराए हुए हैं।
अब अफसर विकास कार्यों की योजनाएं बनाने के बजाय बेहतर पोस्टिंग के लिए जुगाड़ भिड़ाने में जुट गए हैं। कुछ तो बिना राजनीतिक संरक्षण के चलते आला अधिकारियों के पास अपना तबादला सही जगह कराने के लिए चक्कर काट रहे हैं।
मुख्यमंत्री और मंत्रियों के कार्यालय में भी विभागीय फाइलों की जगह तबादलों पर चर्चा में ही ज्यादा समय खप रहा है।
149 आईएएस और एचएएस इधर से उधर

निगम और बोर्डों में ओहदों के लिए तेज हुई खींचतान
