ब्यूरो रिपोर्ट:17 मार्च 2018
चार दिन तक करीब 16 घंटे 49 मिनट तक बजट पर चर्चा के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सभी वक्ताओं के सवालों के जवाब दिए। कहा कि बजट को सबका साथ, सबका विकास की नीति से तैयार किया है।
बजट में नया न होने, नौकरियों के लिए प्रावधान से लेकर रिसोर्स मोबलाइजेशन, सड़कों की खस्ता हालत, एनएच के डीपीआर जैसे विधायकों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर सीएम ने अपनी राय रखी। मुख्यमंत्री ने इस दौरान कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार पर भी जमकर तंज कसे।
चर्चा के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के बजट में पहली बार एक नहीं, बल्कि 28 नई योजनाएं हैं, जिनके लिए बजट का भी प्रावधान किया गया है। नौकरियों के सवाल पर सीएम बोले – कांग्रेस अपने कार्यकाल के दौरान 19 हजार नौकरियां देने का दावा करती रही।