आई 1 न्यूज़ : संदीप कश्यप
उपमंडल राजगढ़ के तहत राजकीय उच्च विद्यालय देवठी मझगाँव ने अपना वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया | समारोह में क्षेत्र के महान साहित्यकार एंव पंजाब कला संस्कृती अकादमी द्वारा विशिष्ट साहित्य , कला एंव संस्कृती सम्मान विजेता विद्यानंद सरैक ने बतौर मुख्यातिथी शिरकत की और दीप प्रज्वल्लित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया | समारोह में स्कूल के छात्र – छात्राओं ने खूबसूरत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी | लोक नृत्य , भांगड़ा , डांडिया तथा राजस्थानी नृत्य ने सभी का भरपूर मनोरंजन किया तथा खूब तालियाँ बटोरी | स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेश कुमार ने वार्षिक रिपोर्ट द्वारा वर्ष भर की गतिविधियों का व्याख्यान किया | मुख्यातिथी ने अपने संबोधन में कहा कि वार्षिक आयोजन से सभी बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच प्राप्त होता है | उन्होंने छात्रों को अनुशासन में रहकर कड़ी मेहनत द्वारा अपना लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्त करने , नशों से दूर रहने व् सदा बडो का आदर करने की सीख भी दी | इसके पश्चात मुख्यातिथी ने स्कूल में शेक्षणिक ,खेल व् अन्य गतिविधियों में अव्वल रहे छात्रों को सम्मानित किया | मेधावी छात्रों में प्लस टू में लेपटोप प्राप्त करने वाली ज्योतिका शर्मा , प्रीतू देवी , संजना , रीता देवी तथा मेरिट में आने वाले किरण कुमारी , 10 वीं की बोर्ड परीक्षा में मेरिट सूची में नाम दर्ज करवाने वाले अभिषेक व् रीतिका डोगरा , ताईकमांडो में राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित पारुल , साहिल , राहुल भारती , रीता व् वर्षा , स्कूल में अधिकतम उपस्थिती के लिए प्लस टू की साक्षी , एन एस एस में श्रेष्ठ रहे पारुल व् साक्षी आदी को सम्मानित किया गया | इस अवसर पर मुख्यातिथी की धर्मपत्नी गीता सरैक , पंचायत उप-पधान सुरेश वर्मा व् एस एम् सी अध्यक्ष कुंदन सिंह आदी भी उपस्थित रहे