asd
Sunday, November 10, 2024
to day news in chandigarh
Homeचंडीगढ़चंडीगढ़ में एक बार फिर निजी क्लिनिक का संचालन कर रहे डॉक्टर...

चंडीगढ़ में एक बार फिर निजी क्लिनिक का संचालन कर रहे डॉक्टर की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े हुए है |

आई 1 न्यूज़ 20 जनवरी 2018 (अमित सेठी )चंडीगढ़ में एक बार फिर निजी क्लिनिक का संचालन कर रहे डॉक्टर की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े हुए है | दरअसल मामले अढ़ाई महीने के बच्चे की मौत से जुड़ा है | पीड़ित परिजनों का डॉक्टर पर आरोप है कि दवाई की ओवरडोज़ देने के चलते बच्चे की मौत हुई | वही डॉक्टर का कहना है कि उन्होंने बच्चे को सही और पर्याप्त मात्रा में ही डोज दी थी | दरअसल दो दिन पहले पीड़ित दम्पति अपने अढ़ाई महीने के बच्चे जैवीन की रेगुलर वेक्सिनेशन करवाने के लिये डॉक्टर सुमंत एस सहगल के निजी क्लीनिक पहुंचे थे | इस टीकाकरण के बाद बच्चो को बुखार हो गया था जिसके इलाज के दौरान पीड़ित परिवार का आरोप है कि डॉक्टर ने बच्चो को एक साथ पांच इंजेक्शन लगा दिये | जिससे उनके बच्चे की मौत हो गयी 
 
 
मामले में अब तक पीड़ित परिवार की तरफ से पुलिस को शिकायत नहीं दी गयी है क्योकि पीड़ित दम्पति का कहना था कि वह नहीं चाहते थे की उनके मासूम बच्चे के शरीर का पोस्टमार्टम के नाम पर पुलिस चीड़फाड़ करवाये | हालांकि इस दुखद घटना को लेकर पीड़ित परिजनों के साथ कुछ इलाका निवासी सेक्टर 16 स्थित डॉक्टर के आवास और क्लीनिक के बाहर एकत्रित भी हुए थे ताकि डॉक्टर मौत पर कोई स्पष्टीकरण दे | मामले को देख कर पुलिस भी मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गयी थी लेकिन शिकायत ना मिलने के चलते निजी क्लीनिक और डॉक्टर के खिलाफ पुलिस की तरफ से कोई कार्यवाई नहीं की गयी है | 
 
 
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments