asd
Wednesday, December 11, 2024
to day news in chandigarh
Homeदेशघर बैठे करें सिम को आधार से लिंक, सहायता के लिए Toll...

घर बैठे करें सिम को आधार से लिंक, सहायता के लिए Toll Free नंबर जारी

 देशभर में आधार और मोबाइल सिम कार्ड रि-वैरिफिकेशन प्रक्रिया अब थोड़ी आसान कर दी गई हैं। ग्राहकों अब मोबाइल नंबर आधार से लिंक करने के लिए केवल एक सेंट्रल नंबर डायल करना होगा। यह खबर उन ग्राहकों के लिए निश्चित रूप से राहत भरी है जिनेक पास अबतक केवल अपने मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर के ऑफलाइन स्टोर पर जाकर लिंक करवाने का ही विकल्प था। अब वे स्टोर पर जाने के बजाय घर बैठे आईवीआर सेवा के माध्यम से यह काम कर सकते हैं।

कैसे करें आधार को मोबाइल फोन नंबर से लिंक-

-किसी भी मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर के ग्राहकों को आधार से अपने मोबाइल नंबर को रिवैरिफाई करने के लिए अपने फोन से टोल फ्री 14546 नंबर डायल करना है।

-इसके बाद उस विशिष्ट विकल्प का चुनाव करने पर आपसे आपकी नागरिकता पूछी जाएगी।

-अगले स्टेप में अपने फोन के कीपैड से 1 नंबर को दबाकर आधार और मोबाइल नंबर की लिंकिंग के लिए मंजूरी देनी होगी।

-इसके बाद अपना आधार नंबर डालकर कीपैड से एक नंबर को दबाकर कंफर्म करें।

-आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा। इसे अपने फोन में एंटर करें।

-इसके बाद मोबाइल ऑपरेटर आपकी मंजूरी लेकर यूआईडीएआई के डेटाबेस से आपका नाम, फोटो और जन्म तिथि जैसी जानकारी उठाएगा।

-आपका नंबर जांचने के लिए आईवीआर आपक नंबर की अंतिम चार डिजिट भेजकर कंफर्मेशन मांगेगा।

अगर नंबर सही है तो आपको एसएमएस के जरिए ओटीपी भेजा जाएगा।

-अब एक नंबर दबाकर आधार और मोबाइल नंबर की रिवैरिफिकेशन प्रक्रिया को पूरा कर दें।

-अगर आपके पास दूसरा मोबाइल नंबर है तो 2 नंबर को दबाएं। इसके आईवीआर की ओर से बताए गए स्टेप्स को फोलो करें। इसके साथ रजिस्टर्ड फोन को भी अपने पास रखें। ऐसा इसलिए क्योंकि इसपर ओटीपी भेजा जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments