asd
Wednesday, December 11, 2024
to day news in chandigarh
Homeएंटरटेनमेंटगुरु रंधावा और रैपर पिटबुल जल्दी ही ला रहे हैं गाना 'स्लोली...

गुरु रंधावा और रैपर पिटबुल जल्दी ही ला रहे हैं गाना ‘स्लोली स्लोली’

ऑय 1 न्यूज़ 27 नवंबर 2018 डेस्कटॉप रिपोर्टर (रिंकी कचारी) टी-सीरीज का साथ मिल रहा है निर्दशक गिफ्टी के इस प्रोजेक्ट को।
लाहौर,मेड इन इंडिया और हाई रेटेड गबरू जैसे सिंगल्स को डायरेक्ट करने वाले डायरेक्टर गिफ्टी प्रसिद्ध सिंगर गुरु रंधावा के साथ मिलकर वे नया म्यूजिक वीडियो बनाने जा रहे हैं। इसमें अमेरिकन रैपर पिटबुल भी होंगे।टाइटल ”स्लोली स्लोली” है जिसे भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है और मियामी में इसकी शूटिंग हुई है। इसको लेकर गुरु रंधावा ने भी इंस्टाग्राम पर खुशी जाहिर करते हुए एक तस्वीर साझा की है। उन्होंने इसमें पिटबुल के साथ काम करने को लेकर सुखद बताया है।
आपको बतादे इसको लेकर गिफ्टी का कहना है कि, इंटरनेशनल की तरफ यह एक बड़ा कदम है। मैं खुश हूं कि मुझे पिटबुल जैसे कलाकार और गुरु रंधावा को डायरेक्ट करने का मौका मिला। यह इंडिया और वेस्ट का इंट्रेस्टिंग मिक्स होगा जिससे आशा है कि यह हिट रहेगा। आपको बता दें कि, गिफ्टी आज टॉप म्यूजिक डायरेक्टर्स और रैपर्स का फेवरेट चाइल्ड है। चाहे वो गुरु रंधावा हो, हनी सिंह हो या फिर बादशाह। जब गुरु रंधावा के साथ हाई रेटेड गबरू के लिए कोलेबोरेट किया था तब यू ट्यूब पर 350 मिलियन व्यूज मिले थे। यो यो हनी सिंह के साथ गिफ्टी ने देसी कलाकार दिया जिसमें हनी के साथ बॉलीवुड दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा थी। इसमें गिफ्टी ने ही डायरेक्ट किया था।
पिटबुल के बारे में वे कहते हैं कि, यह हाई एनर्जी डांस नंबर है जिसमें क्रेजी बीट्स हैं। मियामी में शूटिंग ने इसमें ग्लैमर एड कर दिया है। मुझे ग्लोबली वर्क करने पर खुशी है।
गुरु रंधावा अपने ट्वीटर अकाउंट में ट्वीट कर लिखते है की My first international collaboration with Mr.Worldwide sir @pitbull will be out in 2019.
I thank you everyone for believing in me. Bhushan sir and our team are proud to do this great collaboration and we thank @pitbull sir and his whole team for making this happen.
?God is kind ❤️
अब देखना ये है की गुरु रंधावा के हर गानों की तरह ये गाना भी पूरी दुनिया में की डूम मचा पति है..

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments