asd
Saturday, July 27, 2024
to day news in chandigarh
Homeपंजाबकैलिफोर्निया के विधायकों द्वारा पंजाब विधान सभा का दौरा

कैलिफोर्निया के विधायकों द्वारा पंजाब विधान सभा का दौरा

आई 1 न्यूज़ चैनल (अभिषेक धीमान) चण्डीगढ़, 17 दिसंबर: अमरीका के कैलिफोर्निया विधान सभा के एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा आज पंजाब विधान सभा का दौरा किया गया। इस दौरान स्पीकर राणा के.पी. सिंह ने प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया और दोनों राज्यों के बीच सामाजिक-आर्थिक सम्बन्ध बढ़ाने पर ज़ोर दिया। इस प्रतिनिधिमंडल में कैलिफोर्निया विधान सभा के 6 विधायकों के अलावा कुछ अधिकारी भी शामिल थे। स्पीकर ने अपने स्वागती भाषण में कहा कि जिस तरह अमरीका में कैलिफोर्निया राज्य कृषि में अग्रणी है उसी तरह पंजाब राज्य कृषि उत्पादन में भारत का अव्वल राज्य है। उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों को कृषि और जल प्रबंधन जैसे मुद्दों पर आपसी सहयोग करना चाहिए। राणा के.पी. सिंह ने कहा कि दोनों राज्यों के विधान सभाओं के नुमायंदों को समय -समय पर एक दूसरे के देशों का दौरा करते रहना चाहिए जिससे विकास और तरक्की के साथ-साथ आपसी सद्भावना, शान्ति और प्रेम का आदान-प्रदान हो सके जिससे दोनों देशों के सामाजिक-राजसी रिश्तों में और सुधार आएगा। स्पीकर ने कृषि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में पंजाब सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कामों का संक्षिप्त विवरण भी दिया। इस मौके पर उपस्थित विधायक परगट सिंह ने खेल की महत्ता बारे बात करते हुए पंजाब में स्पोर्टस यूनिवर्सिटी की स्थापना के लिए आपसी सहयोग संबंधी विचार-विमर्श भी किया। अमरीकी प्रतिनिधिमंडल द्वारा जहाँ पंजाब विधान सभा की विलक्षण इमारत की तारीफ़ की गई वहीं पंजाबियों की मेहमान नवाज़ी की खूब प्रशंसा भी की गई। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने दोनों देशों ख़ासकर पंजाब और कैलिफोर्निया राज्यों के आपसी सहकारिता पर ज़ोर दिया और उम्मीद प्रकट की कि भविष्य में दोनों राज्य मिलकर कुछ ख़ास क्षेत्रों में आपसी सहयोग करेंगे। जि़क्रयोग्य है कि कैलिफोर्निया विधान सभा के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विधायक अश कालड़ा ने की जबकि बाकी विधायकों में सीसीलिया ऐगुआर कैरी, रिचर्ड ब्लूम, ऐलोएस गोमज़ रेज़, शैरोन कुइरक सिल्वा और मार स्टोन शामिल थे। इसके अलावा पंजाब के विधायक परगट सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह एन.एस. कलसी, पंजाब विधान सभा की सचिव शशि लखनपाल मिश्रा और स्पीकर के सचिव राम लोक उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments