Friday, December 27, 2024
to day news in chandigarh
Homeपंजाबकांग्रेस हाई कमांड ने राणा गुरजीत सिंह का इस्तीफा मंजूर

कांग्रेस हाई कमांड ने राणा गुरजीत सिंह का इस्तीफा मंजूर

आई 1 न्यूज़ 18 जनवरी 2018 (अमित सेठी) कांग्रेस के सीनियर नेता और कपूरथला से एम एल ए राणा गुरजीत सिंह ने आज पार्टी हाई कमान और कैप्टन अमरिंदर सिंह के फैसले को स्वीकार किया है।मुख्यमंत्री द्वारा अपना इस्तीफा मंजूर किये जाने के बाद आज पत्रकारों से बातचीत करते हुये उन्होंने कहा कि मैं हमेशा कांग्रेसी था और कांग्रेसी ही मरूंगा नैतिक मूल्यों के आधार पर दिये अपने इस्तीफे पर बल देते हुये राणा गुरजीत ने स्पष्ट किया कि शीघ्र ही झूठ के बादल छट जायेंगे और अंत में सच सामने आ जायेगा। उन्होंने कहा कि बार-बार झूठ बोलकर सच को दबाया नही जा सकता। उन्होंने कोई भी गैर कानूनी या गलत कार्य नही किया बल्कि विपक्ष द्वारा मौजूदा सरकार और मुख्यमंत्री पर की गई बयानबाजी और निराधार आलोचना के कारण इस्तीफा देने का निर्णय लिया है।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ज्यूडिश्यल कमीशन ने भी उनके विरूद्ध कुछ भी गलत नही पाया है। पार्टी और मुख्यमंत्री के प्रति अपनी सुहृदयता प्रकट करते हुये राणा गुरजीत सिंह ने आगे से भी पूरी तनदेही, ईमानदारी और समर्पण की भावना से पार्टी की सेवा करने की बात कही। उन्होंने कहा कि मैं मेरे लाखों समर्थकों का ऋणी हूं जो मेरी ताकत हैं। मैं आज जो भी हूं उसमें कांग्रेस पार्टी और मेरे समर्थकों का महत्वपूर्ण योगदान है, मैं हमेशा पूरे जोश से इनकी सेवा करता रहुंगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments