asd
Friday, November 8, 2024
to day news in chandigarh
Homesingle newsएडस नियन्त्रण समिति द्वारा रिज मैदान पर हाफ मैराथन भी आयोजित की...

एडस नियन्त्रण समिति द्वारा रिज मैदान पर हाफ मैराथन भी आयोजित की गई

आई 1 न्यूज़ :संदीप कश्यप

शिमला, 22 जनवरी

पुरूष वर्ग की 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन में प्रथम स्थान हरि सिंह पुत्र श्री खुशहाल सिंह, हैदराबाद, को 31 हजार रुपये, द्वितीय स्थान सुभाष चन्द्र पुत्र श्री सुरजा राम, राजस्थान को 21 हजार रुपये, तृतीय स्थान राजेश कुमार, पुत्र श्री मेला राम, देहरादून को 11 हजार, चैथे स्थान पर गुरप्रीत पुत्र श्री नारायण सिंह, करनाल को आठ हजार, पांचवे स्थान पर सावन भरवाल पुत्र श्री कुलदीप सिंह को छह हजार रुपये तथा छह अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में दो-दो हजार रुपये की राशि प्रदान की गई।

महिलाआंे की 10 किलोमीटर की मैराथन में प्रथम स्थान सीमा देवी सपुत्री श्री राजकुमार होशियारपुर निवासी को 21 aहजार रुपये, द्वितीय स्थान गार्गी सपुत्री श्री कमल देव, धर्मशाला को 11 हजार, तृतीय स्थान अर्पिता सपुत्री श्री अनिल सेनी, मुज्जफरनगर को आठ हजार रुपये की राशि प्रदान की गई।

वरिष्ठ नागरिकों की तीन किलोमीटर की दौड़ में प्रथम स्थान श्री परमाराम चैधरी, मण्डी, दूसरा स्थान श्री अमर सिंह खनौड़िया, जोगिन्द्रनगर मण्डी, तीसरा स्थान एमएस खान मलेरकोटला ने प्राप्त किया। वरिष्ठ नागरिकों की दौड़ में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को एक-एक हजार रुपये तथा स्मृति चिन्ह अन्य प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।

युवा वर्ग में तीन किलोमीटर की दौड़ में प्रथम स्थान चमन लाल, पुत्र श्री संजीव कुमार जिला मण्डी को पांच हजार रुपये, द्वितीय स्थान यश पाल पुत्र श्री भागमल जिला मण्डी को तीन हजार रुपये, तृतीय स्थान राजेश पुत्र श्री चंद्रमोहन जिला शिमला को दो हजार रुपये की राशि प्रदान की गई।

कन्या वर्ग की तीन किलोमीटर की दौड़ में प्रथम स्थान कुमारी आस्था जोगिन्द्रनगर निवासी ने प्राप्त किया जिसे पांच हजार रुपये की राशि प्रदान की गई। द्वितीय स्थान धर्मशाला की उषा सपुत्री श्री लेख राज को तीन हजार रुपये तथा जोगिन्द्रनगर की ही अनन्या पुत्री श्री जोगिन्द्र सिंह को दो हजार रुपये की राशि प्रदान की गई।

.0.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments